अगर आप पूरे द‍िन एसी में रहते हैं तो इसका मतलब ये है क‍ि आप खुद ही कई गंभीर बीमार‍ियों को बुलावा दे रहे हैं. एयर कंडीशनर आपको गर्मी से राहत तो दे देता है लेक‍िन ये आपको जानलेवा रोग से ग्रस‍ित भी कर सकता है. हेल्‍थ एक्‍सपर्ट की मानें तो एसी की हवा में सांस लेना आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आप भी खुद को गंभीर और जानलेवा बीमारियों से बचाना चाहते हैं, तो एसी का इस्तेमाल आज से ही सीमित कर दें. इस लेख में आइये जानते हैं क‍ि एसी का ज्‍यादा उपयोग से क्‍या-क्‍या परेशानी हो सकती है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहद खतरनाक साइड इफेक्ट
एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने से न केवल आपकी सेहत बल्कि आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए आपको अपने घर को ठंडा रखने के लिए AC की जगह प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए. AC के साइड इफेक्ट्स के बारे में जानने के बाद आप खुद-ब-खुद इसका इस्तेमाल कम कर देंगे.


अस्थमा : एसी की वजह से अस्थमा जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी होने की संभावना काफी हद तक बढ़ सकती है. अगर आप अस्थमा के शिकार हैं तो आपको लंबे समय तक एसी में रहने से बचना चाहिए.


डिहाइड्रेशन : लगातार लंबे समय तक एसी में बैठने से डिहाइड्रेशन भी हो सकता है और गर्मियों में इस समस्या से खुद को बचाना बहुत जरूरी है.


एलर्जिक राइनाइटिस : आपको जानकर हैरानी होगी कि एलर्जिक राइनाइटिस का मुख्य कारण एसी में ज्यादा समय बिताना भी हो सकता है. यही वजह है कि एसी में ज्यादा देर तक बैठने से बचना चाहिए.


संक्रमण का खतरा : लंबे समय तक एयर कंडीशनर में बैठने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.


चक्कर आना/सिरदर्द : आपको बता दें कि एसी की वजह से आपको चक्कर आना, उल्टी आना या सिरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 


रूखी त्वचा : एसी की हवा आपकी त्वचा की सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकती है. दरअसल, लंबे समय तक एयर कंडीशनर में बैठने से त्वचा रूखी हो सकती है.