This Blood Type is Most Intelligent: पूरी दुनिया में आमतौर पर A, B, AB और O ये 4 तरह के ब्लड ग्रुप पाए जाते हैं. इन सभी को पॉजिटिव और नेगेटिव में बांटा जाता है. बता दें कि आपका ब्लड ग्रुप के आपके स्वभाव के लिए काफी हद तक जिम्मेदार होता है. आज हम ब्लड ग्रुप के हिसाब से लोगों की खूबियों और खामियों को समझने की कोशिश करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

O पॉजिटिव ब्लड ग्रुप


O पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के बारे में कहा जाता है कि उनका स्वभाव बड़ा ही हंसमुख होता है. ये लोगों की काफी मदद करते हैं. O पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के लोग मन के काफी साफ होते हैं. O पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वालों का दिमाग बहुत तेज काम करता है. यह चीजों को जल्दी याद कर लेते हैं.


O नेगेटिव ब्लड ग्रुप


O नेगेटिव ब्लड ग्रुप के बारे में कहा जाता है कि इनके नेचर में कभी गुस्सा नहीं आता है. ये बड़े ही शांत स्वभाव के होते हैं. यह लोग दूसरों की बहुत इज्जत करते हैं और अपने आस-पास लोगों को खुश रखते हैं.


B पॉजिटिव ब्लड ग्रुप


कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में पाया गया है कि B पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले दिमाग से बहुत तेज होते हैं. इनके सोचने समझने की ताकत बाकियों के मुकाबले बहुत ज्यादा अच्छी होती है. B पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वालों का पेरीटोनियल और टेंपोरल लोब ज्यादा एक्टिव रहता है. इनकी याददाश्त भी कमाल की होती है.


B नेगेटिव ब्लड ग्रुप


B नेगेटिव ब्लड ग्रुप वालों के लिए कहा जाता है कि यह लोग ज्यादा स्मार्ट होते हैं लेकिन इनमें मेहनत ज्यादा दिखाई देती है. यह मेहनत से अपना मुकाम हासिल करते हैं.


AB पॉजिटिव ब्लड ग्रुप


AB पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वालों को भी बेहद बुद्धिमान माना जाता है. इनका दिमाग और इनके सोचने-समझने की ताकत आम लोगों से ज्यादा बेहतर होती है. ये लोगों की केयर करना अच्छे से जानते हैं और अपनों का बहुत ख्याल रखते हैं.


AB नेगेटिव ब्लड ग्रुप


AB नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले दूसरे लोगों को आसानी से समझ लेते हैं, लोगों की भावनाओं का आसानी से जान लेते हैं और उसके अनुसार अपनी प्रतिक्रिया देते हैं.


A पॉजिटिव ब्लड ग्रुप


A पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वालों के बारे में कहा जाता है कि इनमें कमाल की लीडरशिप क्वालिटी होती है. ये अपनी टीम को बहुत बेहतरीन तरीके से आगे ले जाते हैं. यह बड़ी मेहनत से अपना काम करते हैं और उसमें अच्छा परफॉर्मेंस देते हैं.


A नेगेटिव ब्लड ग्रुप


A नेगेटिव ब्लड ग्रुप वालों के बारे में कहा जाता है कि ये मुश्किलों का सामना डटकर करते हैं. ये परेशानियों से दूर नहीं भागते बल्कि उन्हें हल करने में विश्वास रखते हैं. यह प्लानिंग करने में बहुत कमाल के होते हैं, इनकी स्ट्रेटजी इनको अपने काम में सफलता दिलाती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं