केमिकल क्लीनर से ज्यादा ताकतवर ये देसी घोल, 5 मिनट में सोने की तरह चमक जाएगा काला पड़ा गैस बर्नर
Gas Stove Cleaning Tips: काले हो चुके गैस बर्नर को साफ करने के लिए सारे तरीके आजमा कर थक चुके हैं, तो यह लेख आपके लिए है. यहां आप एक ऐसे क्लीनर के बारे में जान सकते हैं जो जले दागों के लिए बहुत असरदार साबित होता है.
यदि आप गैस स्टोव पर खाने बनाते हैं, तो इसके जलकर काले हुए बर्नर आपने जरूर देखा होगा. इसे साफ करना आसान नहीं होता है. पीतल के बर्नर जलने के बाद कोयले की तरह नजर आने लगते हैं, जिससे गैसे स्टोव बहुत गंदा नजर आता है. ऐसे में यदि आप इसे सालों साल नए जैसा चमकाकर रखना चाहते हैं तो यह यहां बताए गए होममेड क्लीनर से एक बार जरूर साफ करके देखें.
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
नींबू
बेकिंग सोडा
डिश लिक्विड
नमक
ऐसे तैयार करें क्लीनर
जले बर्नर को साफ करने के लिए क्लीनर तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी को अच्छी तरह से गर्म कर लें. फिर इसमें नींबू के कुछ स्लाइस को छिलके समेत डाल दें. कुछ मिनट बाद इसमें बारी-बारी से पहले आधा चम्मच बेकिंग सोडा, 1 बड़ा चम्मच डिश लिक्विड और आधा चम्मच नमक मिलाकर घोल तैयार करें.
बर्नर साफ करने का पहला स्टेप
सबसे पहले बर्नर को सूखे कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें. ऐसा करने से इसपर जमा सूखा कचरा पूरी तरह से साफ हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- किचन के कचरे से बना सकते हैं घर के गार्डन के लिए खाद, नोट करें कंपोस्ट बनाने का आसान तरीका
तैयार घोल से चमकाएं बर्नर
जले हुए बर्नर को तैयार किए गए घोल में 2-3 मिनट के लिए डालकर अच्छे से उबाल आने तक गर्म करें. इसे ठंडा होने के लिए कुछ मिनट के लिए छोड़ें. फिर नींबू के स्लाइस से बर्नर को अच्छी तरह से घिसें. इसके बाद स्क्रब से बर्नर को साफ करने के बाद पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें.
गैस स्टोव से ऐसे हटाएं जले हुए दाग
बर्नर के आसपास गैस स्टोव का हिस्सा भी कई बार जलने से काला पड़ जाता है. ऐसे में इसे साफ करने के लिए इसपर वाटर सोडा और फ्रूट सॉल्ट को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. देखते ही देखते ये दाग पूरी तरह से गायब हो जाएंगे.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.