यदि आप गैस स्टोव पर खाने बनाते हैं, तो इसके जलकर काले हुए बर्नर आपने जरूर देखा होगा. इसे साफ करना आसान नहीं होता है. पीतल के बर्नर जलने के बाद कोयले की तरह नजर आने लगते हैं, जिससे गैसे स्टोव बहुत गंदा नजर आता है. ऐसे में यदि आप इसे सालों साल नए जैसा चमकाकर रखना चाहते हैं तो यह यहां बताए गए होममेड क्लीनर से एक बार जरूर साफ करके देखें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

नींबू 
बेकिंग सोडा
डिश लिक्विड 
नमक


ऐसे तैयार करें क्लीनर

जले बर्नर को साफ करने के लिए क्लीनर तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी को अच्छी तरह से गर्म कर लें. फिर इसमें नींबू के कुछ स्लाइस को छिलके समेत डाल दें. कुछ मिनट बाद इसमें बारी-बारी से पहले आधा चम्मच बेकिंग सोडा, 1 बड़ा चम्मच डिश लिक्विड और आधा चम्मच नमक मिलाकर घोल तैयार करें. 


बर्नर साफ करने का पहला स्टेप

सबसे पहले बर्नर को सूखे कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें. ऐसा करने से इसपर जमा सूखा कचरा पूरी तरह से साफ हो जाएगा. 

इसे भी पढ़ें- किचन के कचरे से बना सकते हैं घर के गार्डन के लिए खाद, नोट करें कंपोस्ट बनाने का आसान तरीका

तैयार घोल से चमकाएं बर्नर 


जले हुए बर्नर को तैयार किए गए घोल में 2-3 मिनट के लिए डालकर  अच्छे से उबाल आने तक गर्म करें. इसे ठंडा होने के लिए कुछ मिनट के लिए छोड़ें. फिर नींबू के स्लाइस से बर्नर को अच्छी तरह से घिसें.  इसके बाद स्क्रब से बर्नर को साफ करने के बाद पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें.


गैस स्टोव से ऐसे हटाएं जले हुए दाग

बर्नर के आसपास गैस स्टोव का हिस्सा भी कई बार जलने से काला पड़ जाता है. ऐसे में इसे साफ करने के लिए इसपर वाटर सोडा और फ्रूट सॉल्ट को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. देखते ही देखते ये दाग पूरी तरह से गायब हो जाएंगे.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.