अगर आपके बाथरूम की नाली में बार-बार बाल फंस जाते हैं और नाली जाम हो जाती है तो कुछ आसान उपाय कर सकते हैं. इन उपायों से जाम नाली आसानी से खुल जाएगी.


बेकिंग सोडा और सिरका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेकिंग सोडा और सिरका से जाम नाली खुल सकती है. नाली में थोड़ा सा डिश सोप, एक कप सिरका और एक कप बेकिंग सोडा डालें.  सिरका और बेकिंग सोडा की रासायनिक प्रतिक्रिया के असर के लिए कुछ देर तक रुकें इसके बाद ऊपर से गर्म पानी डालें. इससे नाली में फंसे बालों को निकालने में मदद मिलेगी. बचे हुए बालों को नाली से निकालने के लिए प्लंजर का इस्तेमाल करें.


चिमटी का इस्तेमाल करें


बालों को नाली से निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इस समस्या से पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए चिमटी से बालों को निकालने की कोशिश करें. इसके लिए ड्रेन स्टॉपर का इस्तेमाल करें और फिर चिमटी से नाली में फंसे बालों को निकालें. ऐसा करते समय ग्लव्स जरूर पहनें.


कवर हटाकर करें सफाई


नाली के कवर को पूरी तरह से हटा दें. ग्लव्स पहनकर हाथों से साफ करने की कोशिश करें. जब भी आप नाली का कवर निकाल रहे हों, रबर के दस्ताने का उपयोग करें, जिससे हाथ खराब न हों.


क्या आप भी खा लेते हैं ब्रेड का जला हुआ हिस्सा? इस खतरनाक बीमारी को दे रहे दावत


प्रोफेशनल की लें मदद 


अगर ये काम आपको बहुत ज्यादा जटिल लग रहा है तो बालों को नाली से निकालने के लिए प्रोफेशनल की मदद भी ले सकते हैं.