लिक्विड आईलाइनर मेकअप का एक इंपोर्टेंट पार्ट है, लेकिन इसे सही तरीके से लगा पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. कई बार हम गलत लाइनों को खींच देते हैं, जिससे पहले से बनाया गया लुक स्मज हो जाता है, या पूरी तरह से शुरू से फिर से इसे लगाने की नौबत आ जाती है. ऐसा अक्सर आपके साथ होता है, तो इन 5 कॉमन मिस्टेक को जानना इससे बचने के लिए बहुत जरूरी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लिक्विड आईलाइनर लगाते समय होने वाले कॉमन मिस्टेक- 


- विंग्ड आईलाइनर कई लोगों के लिए एक पसंदीदा लुक है, लेकिन इसे सही तरीके से करना जरूरी है. इसे बहुत बाहर या बहुत अंदर खींचने से आंखों का शेप बैलेंस नहीं हो पाता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप धीरे-धीरे काम करें और सही जगह पर पहुंचे.


- लिक्विड आईलाइनर को कभी भी चेहरे का सारा मेकअप करने के बाद नहीं लगाना चाहिए. दरअसल, ज्यादातर लिक्विड लाइनर वाटर-रेसिस्टेंट होते हैं, इसलिए जब वे सेट होना शुरू होते हैं, तो उन्हें एडजस्ट करना मुश्किल हो जाता है. 

इसे भी पढ़ें- पहली बार लगा रही हैं Eyeliner तो इन स्टेप्स को करें फॉलो, आएगा बिल्कुल परफेक्ट लुक


 


- लिक्विड आईलाइनर तेजी से सूखता है, लेकिन इसे सूखने का समय देना जरूरी है. सूखने के बिना उपयोग करने से स्मजिंग हो सकता है. इसलिए इसे पहले लगाएं, फिर बाकी मेकअप करें और आखिरी में मस्कारा लगाएं.


- अगर आईलाइनर लगाते समय आपसे बार-बार गलती होती है, तो लिक्विड लगाना सही नहीं है. इससे एप्लीकेटर पर लिक्विड चिपचिपा हो सकता है. इसके बजाय, किसी प्रिसिजन ब्रश का उपयोग करें और उसे मॉइस्चराइजर, तेल, या माइसेलर पानी से साफ करें.


- बिना प्रेक्टिस के कोई नया स्टाइल ट्राई करना समय की बर्बादी है, इसलिए कभी भी कहीं जाते वक्त ट्राई नहीं करनी चाहिए. 

इसे भी पढ़ें- चाहिए बड़ी और खूबसूरत आंखें, तो सीख लें आईलाइनर लगाने की ये ट्रिक