फल या उसका जूस: सेहत के लिए क्या है बेहतर?
Fruit VS Fruit juice: फल में मौजूद फायदे ही इसके जूस में होते हैं, यदि आप भी आज तक यही मानते हैं तो यह लेख आपके लिए है-
हेल्दी रहने के लिए अक्सर डॉक्टर हमें फलों का सेवन करने या उसका जूस पीने की सलाह देते हैं. लेकिन यह सवाल हमेशा उठता है कि फल खाना ज्यादा फायदेमंद है या उसका जूस?
इस विषय पर विशेषज्ञों की राय को समझने के लिए आईएएनएस ने न्यूट्रिशनिस्ट और वेलनेस एक्सपर्ट रिद्धि खन्ना से बात की. उन्होंने बताया कि फल और उनका जूस, दोनों के अपने-अपने फायदे हैं, लेकिन फल अधिक सेहतमंद होते हैं. इसका कारण क्या है? चलिए जानते हैं-
फाइबर का महत्व
रिद्धि खन्ना ने बताया कि फलों में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र और ब्लड शुगर के लिए बेहद लाभदायक है. जब हम फल खाते हैं, तो हमें यह फाइबर मिलता है, जबकि जूस पीने पर फाइबर का यह महत्वपूर्ण तत्व गायब हो जाता है.
इसे भी पढ़ें- ये मिठाइयां नहीं बढ़ाती ब्लड शुगर, दिवाली पर बिना चिंता दिल खोल कर खाएं डायबिटीज मरीज
विटामिन और मिनरल्स
फल न केवल फाइबर से भरपूर होते हैं, बल्कि उनमें विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स भी होते हैं. ये सभी तत्व हमारी सेहत के लिए आवश्यक हैं और कई बीमारियों से बचाते हैं. वहीं, जूस में ये सभी पोषक तत्व तो होते हैं, लेकिन फाइबर की कमी के कारण उसका प्रभाव कम हो जाता है.
वेट कंट्रोल
खन्ना ने बताया कि फल जूस के मुकाबले वजन कम करने में ज्यादा मदद करते हैं. फल खाने से पेट भर जाता है, जिससे हम ज्यादा खाने से बच सकते हैं. वहीं, जूस पीने से यह समस्या होती है कि हम जल्दी ही अधिक कैलोरी का सेवन कर लेते हैं, जो वजन बढ़ाने का कारण बन सकता है.
इसे भी पढ़ें- Weight Loss Tips: बिस्तर पर लेटे-लेटे घटा सकते हैं बॉडी में जमा चर्बी, एक्सपर्ट ने बताया नींद में वजन घटाने के 5 तरीके
पैक्ड जूस के नुकसान
पैक्ड जूस के बारे में बात करते हुए खन्ना ने कहा कि बाजार में मिलने वाले जूस में शुगर की मात्रा अत्यधिक होती है. ये जूस हानिकारक प्रिजर्वेटिव्स से भरे होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. इसलिए, पैक्ड जूस से दूर रहना ही बेहतर है.
डिहाइड्रेशन में क्या करें?
जब डिहाइड्रेशन की समस्या होती है, तब रिद्धि खन्ना ने सुझाव दिया कि फल और जूस दोनों का सेवन किया जा सकता है. जूस इस स्थिति में शरीर को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है, लेकिन फाइबर की कमी इसे कम प्रभावी बना देती है. इसलिए, ऐसे समय में फलों का सेवन करना ज्यादा फायदेमंद होगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.