Hair Care: नहाने के बाद बालों पर गलती से भी न लपेटें तौलिया, नहीं तो हो सकते हैं ये नुकसान
Hair Care Tips: कई महिलाएं नहाने के बाद बालों पर तौलिया लपेट लेती हैं. ऐसा करने बालों को बेहद नुकसान पहुंचा सकता है. इसके साथ ही तौलिया से चेहरे को रगड़ना भी नुकसान दायक है.
Bathing Mistakes: सुबह-सुबह नहाने सेहत के लिए फायदेमंद होता है. नहाने के बाद हम फ्रेश फील करते हैं. आपने नोटिस किया होगा कि महिलाएं अक्सर नहाने के बाद सिर पर तौलिया लपेट लेती हैं. वो ऐसा इसलिए करती हैं, ताकि बालों को जल्दी से सुखाया जा सके. लेकिन क्या आपको पता है कि बालों में तौलिया लपेटने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं? आज हम आपको बताएंगे कि बालों में तौलिया लपेटने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.
झड़ सकते हैं आपके बाल
नहाने के बाद भीगे बालों पर तौलिया लपेटने से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है. दरअसल, जब बालों में तौलिया लपेटते हैं, तो इससे बाल मुड़ते और घूमते हैं. बालों में खिंचाव भी उत्पन्न होता है. ऐसा करने से बालों की नसें कमजोर होने लगती हैं. वहीं, बालों की चमक भी खो सकती है.
बालों को कर सकता है ड्राई
अगर नहाने के बाद सिर पर बार-बार तौलिया से रगड़ते हैं, तो इससे आपके बाल ड्राई हो सकते हैं. इसके अलावा बालों पर तौलियां बांधने से बालों का नैचुरल ऑयल खत्म होने लगता है. इससे बाल काफी ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. ये बालों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.
चेहरे पर न रगड़ें तौलिया
बालों पर तौलियां बांधने से तो नुकसान होते ही हैं, साथ में चेहरे पर तौलिया रगड़ने से स्किन को भी नुकसान हो सकता है. चेहरे पर तौलिया रगड़ने से आपकी स्किन डैमेज हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि नहाने के बाद तौलिया को चेहरे पर न रगड़ें. बल्कि धीरे-धीरे थपथपाएं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर