Black Hair Treatment: हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले हों मगर आजकल की गलत ईटिंग हैबिट और बिजी लाइफस्टाल के चलते बालों की उचित देखभाल करना बहुत ही जरूरी हो गया है.सबसे बड़ी बात है कि लोगों के बाल आजकल कम उम्र में ही सफेद हो जाते हैं. ऐसे में लोग बालों को सफेद होने से बचाने की जगह केमिकल बेस्ड हेयर कलर से रंग लेती हैं.ऐसे में बाल और ज्यादा सफेद होना शुरू हो जाते हैं. हालांकि उम्र के साथ बालों का सफेद होना लाजमी है मगर उम्र से पहले बाल सफेद हो रहे हैं तो उन्हें रोका जा सकता है. ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं.बता दें जो बाल सफेद हो चुके हैं उन्हे दोबारा काला नहीं किया जा सकता है. लेकिन बचे हुए बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है.चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप अपने बालों को सफेद होने से कैसे रोक सकते हैं? 
इस तरह से बालों को सफेद होने से रोके-
बालों के लिए कलौंजी है फायदेमंद-
सामग्री

2 चम्मच कलौंजी के बीज
1 चम्मच आंवला पाउडर
1 चम्मच रीठा पाउडर
1 चम्मच शिकाकाई पाउडर
2 चम्मच नारियल का तेल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह से बनाएं कलौंजी (Kalonji) का पेस्ट-
सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई में आंवला,रीठा और शिकाकाई पाउडर को पानी में भिगो कर रख दें . अब कढ़ाई में कलौंजी को अच्छी तरह से भून लें और इसाक पाउडर बना लें. अब आंवला, रीठा, शिकाकाई का पानी छान लें फिर इस पानी में कलौंजी का पाउडर मिक्स करें. इस मिश्रण में नारियल का तेल भी मिलाएं और फिर इसे बालों की रूट्स पर लगा लें. बालों में इसे एक घंटे तक लगा रहने दें. अब बालों को शैंपू से धो लें.इस पैक को आप हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं. इस पैक से आपके सफेद बाल की समस्या दूर हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: Weight Loss Tips: वजन कम करे में मददगार हैं सुबह की ये आदतें, आज से रूटीन मे करें शामिल


यह भी पढ़ें: Men Skin Care Tips: पुरुष माथे की झुर्रियां ठीक करने के लिए अपनाएं ये स्किन केयर, चेहरा दिखेगा जवां और खूबसूरत


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)