Happy Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी आज, 26 अगस्त को है. भगवान कृष्ण के भक्त आज उनकी 5251वीं जयंती मना रहे हैं. अपने प्रियजनों को हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान कृष्ण की तस्वीरें, मैसेज, एसएमएस भेजकर और वॉट्सऐप व फेसबुक स्टेटस (Krishna Janmashtami Status) लगाकर शुभ अवसर और बाल गोपाल की भक्‍त‍ि भावना का जश्न मनाएं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार!
Happy Janmashtami 


यह भी पढें : Janmashtami Prasad: कान्हा को भोग लगाने के लिए घर पर तैयार करें सफेद माखन, फॉलो करें ये आसान तरीका


 


कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम!
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं


 


नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं


 


कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं 


 


फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी
कृष्ण की प्रेम बांसुरिया
सुन भई वो प्रेम दिवानी
जब-जब कान्हा मुरली बजाएं
दौड़ी आये राधा रानी
Happy Janmashtami 


 


गोकुल में जिसने किया निवास
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
Happy Janmashtami

 


वॉट्सऐप और फेसबुक पर ये स्‍टेटस लगाएं (Happy Krishna Janmashtami 2024 Facebook and WhatsApp status)



जय श्री कृष्ण, जय श्री राधे.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.


 


जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर भगवान की दिव्य कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे.
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


 


नटखट नंद लाल आपको और आपके परिवार को हमेशा खुशी, स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद दें.
Happy Janmashtami 



कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान कृष्ण आपको भी सही रास्ता दिखाएं, जैसा उन्होंने कुरुक्षेत्र में महाभारत के युद्ध में अर्जुन को दिखाया था. Happy Krishna Janmashtami