Dandruff Home Remedy: बेकिंग सोडा से डैंड्रफ करें दूर, अब रूसी नहीं दिखेंगे सिर्फ सुंदर-शाइनी बाल
Baking Soda Benefits: आपके बालों में अगर डैंड्रफ सी समस्या हो गई तो आप बेकिंग सोडा से उसे दूर कर सकते हैं. लेख में हमने इसे बालों में किस तरह से लगाना है उसका तरीका बताया है.
Remove Dandruff Permanently: हर कोई चाहता है कि उसके बाल हेल्दी और शायनी बने लेकिन आज कल की खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान की वजह से ज्यादातर लोगों के बाल खराब हो रहे हैं. इसलिए बाल को सुंदर और शायनी बनाने के लिए लोग कई तरह के ट्रीटमेंट्स करते हैं. इससे उनके बाल न कि केवल ज्यादा टूटते हैं बल्कि ड्राईनेस के कारण उनमें रूसी और खुजली की समस्या भी हो जाती है. सर्दियों में भी बाल में रूसी हो जाती है जिससे बाल रूखे और बेजान दिखने लगते हैं. इसलिए अगर आप महंगे ट्रीटमेंट्स से थक गए हैं और डैंड्रफ को नैचुरली खत्म करना चाहते हैं तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा का यूज कर सकते हैं. बेकिंग सोडा से आपके बाल मजबूत और शाइनी बनते हैं. आइए जानते हैं कि बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आप किस तरह से बालों पर कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा स्कैल्प को करता है क्लीन
बेकिंग सोडा लगाने से बालों को साफ करने में मदद मिलती है. आजकल प्रदूषण बढ़ने के कारण स्कैल्प में बहुत ज्यादा गंदगी जम जाती है. धूल और गंदगी जमने के कारण बाल ज्यादा कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं. इसके अलावा बालों में गंदगी की वजह से खुजली की समस्या भी होती है. ऐसे में इन सब समस्याओं से छुटाकारा पाने के लिए बालों में बेकिंग सोडा लगा सकते हैं.
रूसी होती है कम
सर्दियों की शुरूआत हो गई है और आपके बालों में अगर डैंड्रफ की समस्या है तो आप बेकिंग सोडा का यूज कर सकते हैं. असल में बेकिंग सोडा में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण बालों से डैंड्रफ को कम करते हैं. इसके अलावा अगर आपके सिर में सूजन है तो उससे भी राहत पाने के लिए बेकिंग सोडा लगा सकते हैं.
ऐसे लगाएं बेकिंग सोडा
बालों से डैंड्रफ और खुजली को दूर करने के लिए आप बालों में बेकिंग सोडा लगा सकते हैं. इसके लिए इसके लिए थोड़े से पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं डालें और उसे सही से मिक्स करें. इस पानी को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं और कम से कम 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें. आगे बालों को शैम्पू से धो लें. बाल अगर ज्यादा ऑयली हैं तो पहले शैम्पू कर लें उसके बाद बेकिंग सोडा लगाएं. रूसी और खुजली से राहत पाने के लिए इस नुस्खे को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं. आपको अगर कोई स्किन से रिलेटेड बीमारी है तो बेकिंग सोडा न यूज करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर