बरसों पुराना स्विच बोर्ड हो गया मैला? इन 2 चीजों की मदद से चुटिकयों में करें सफाई
Switch Boards Cleaning Tips: घर को सुंदर बनाने के लिए हम फर्श, दीवारों और घर के सामानों की सफाई तो करते हैं, लेकिन अक्सर स्विच बोर्ड को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे घर की खूबसूरती में कमी रह जाती है.
How To Clean Dirty Electrical Switch Boards: घर को साफ-सुथरा दिखाने के लिए हम बहुत कुछ करने की कोशिश करते हैं. इसे अच्छी तरह से साफ करने से लेकर इसे एक खास तरीके से सजाने तक, हम ये सुनिश्चित करते हैं कि हमारा घर किसी मेहमान के लिए स्वागत योग्य लगे. अक्सर हम फर्श या फर्नीचर की तो सफाई को लेकर तो खूब मशक्कत करते हैं, लेकिन गंदे स्विच बोर्ड पर हमारी नजर नहीं जाती. चू्ंकि इस पर हम पानी वगैरह नहीं मार सकते, इसलिए ये कई सालों तक साफ नहीं होते. आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिसकी मदद से आप पुराने और मैले स्विच बोर्ड को नए जैसा बना सकते हैं.
स्विच बोर्ड साफ करने के तरीके
गंदे स्विच बोर्ड घर की खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं, कुछ लोग इसके लिए हर साल पूरा स्विच बोर्ड ही बदल डालते हैं, लेकिन ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं. गंदे स्विच बोर्ड के पीले और काले निशान काफी जिद्दी होते हैं, इनकी सफाई के दौरान ये भी डर होता है कि कहीं बिजली के झटके न लग जाएं. आइए जानते हैं कि किचन की कौन-कौन सी चीजें स्विच बोर्ड को साफ करने के काम आ सकती है.
सबसे पहले करें पॉवर कट
सबसे अहम और जरूरी बात ये है कि स्विचबोर्ड की सफाई करने से पहले ये सुनिश्चित करें कि घर की बिजली का मेन कनेक्शन ऑफ किया गया है कि नहीं, क्योंकि बिजली के प्रवाह का डर खत्म हो जाता है. इसके अलावा, स्विचबोर्ड की सफाई करते समय अपने हाथों में रबर दस्ताने और पैरों में सूखे चप्पल पहनना न भूलें क्योंकि इससे आपकी पूरी सुरक्षा हो पाएगी.
इन 2 चीजों की मदद से साफ करें स्विच बोर्ड
1. बेकिंग सोडा (Baking Soda)
स्विचबोर्ड को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आप एक कटोरी में बेकिंग सोडा रख लें और फिर उसमें नींबू निचोड़ के मिक्स कर लें. अब पुराने टूथ ब्रश की मदद से मिक्सचर को स्विच बोर्ड पर लगाकर रगड़ें, इससे बोर्ड अच्छी तरह साफ हो जाएंगे.
2. सफेद सिरका (White Vinegar)
स्विचबोर्ड को साफ करने में सफेद सिरके का इस्तेमाल बहुत कारगर होता है. इसके लिए 1 कप पानी में 2 चम्मच सिरका और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर घोल बना लें. अब इस घोल में एक टूथब्रश या कपड़ा डुबोएं और इसे स्विचबोर्ड पर रगड़ें. इससे आपका स्विचबोर्ड तुरंत चमक जाएंगे.
तुरंत मेन स्विच ऑन न करें
स्विचबोर्ड को साफ करने के बाद, मेन स्विच को तुरंत ऑन करने से बचें. आप ऐसा करने से पहले कुछ देर इंतजार करें, क्योंकि इससे घर में करंट फैल सकता है.इसलिए सफाई के बाद 30-40 मिनट बाद ही बोर्ड को चालू करें, ये भी सुनिश्चित करें की बोर्ड पूरी तरह सूख चुका है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.