कुछ इस तरह से करें छोटे कमरे की सजावट, दिखेगा बड़ा और खूबसूरत
जिन लोगों के कमरे बड़े होते हैं वह किसी भी तरह का डेकोरेशन कर सकते हैं. कई बार तो हम कमरे में इतना सामान भर देते हैं जिससे कमरा भरा हुआ सा दिखता है. जिसके कारण घुटन सी भी महसूस होती है.
नई दिल्ली: बेडरूम घर का सबसे जरूरी हिस्सा होता है. उसकी डेकोरेशन करना भी जरूरी है. जिन लोगों के कमरे बड़े होते हैं वह किसी भी तरह का डेकोरेशन कर सकते हैं. कई बार तो हम कमरे में इतना सामान भर देते हैं जिससे कमरा भरा हुआ सा दिखता है. जिसके कारण घुटन सी भी महसूस होती है. ऐसे में बहुत जरूरी होता है ठीक से बेडरूम की सजावट करना. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आएं है जो कमरा सजाने में बहुत ही कारगर होंगे. चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.
सही लाइटिंग
बेड के पास लाइट लगाएं. जमीन पर लैंप को न रखें आप लैंप को सीलिंग से भी लटका सकते हैं. ऐसा करने से कमरे में काफी जगह बच जाएगी और आप उस जगह का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कहीं अनजाने में आप भी अपने बच्चे के लिए कुछ गलत कदम तो नहीं उठा रहे?
कैबिनेट
कमरे को अच्छा लुक देने के लिए एक अच्छे कैबिनेट का चयन करना बहुत ही जरूरी है ताकि कपड़े और आपके सारे सामान आराम से उसमें आ जाएं.
कमरे की दीवार
कमरे की दीवारों में भी आप सुंदर तरीके से जगह बना सकते हैं. इसके लिए आप छोटी-छोटी अलमारी बनाएं. इसमें कपड़ों के साथ सजावट का सामान भी रख सकते हैं. जिससे आपका कमरा सुंदर और बड़ा दिखेगा.
ये भी पढ़ें- बारिश में डेंगू से बचाव के ये हैं सबसे आसान उपाय, जानें क्या करें और क्या ना करें
वॉल पेंट
छोटे कमरे में हमेशा सफेद या क्रीम कलर का पेंट करवाएं. इससे कमरा खुला और बड़ा-बड़ा सा लगता है. छोटे कमरों में कभी भी डार्क रंग का प्रयोग न करें. कमरे की दीवारों पर ऐसा पेंट लगाएं जो रात को शांति और दिन में फ्रेशनेश का एहसास दिलाए.
सही बेड का चुनाव
कमरे के अनुसार ही सही बेड का चुनाव करें. ऐसा बेड खरीदें जिसके अंदर सामान रखने की भी जगह हो. अगर कमरा ज्यादा छोटा है तो आप फोल्डिंग बेड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे आपके बेडरूम में जगह बढ़ जाएगी. कमरा बड़ा सा दिखेगा.