Job Promotion Tips: अगर आप कहीं पर नौकरी करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. हर व्‍यक्ति अपने करियर को आगे की दिशा में ले जाना चाहता है. इसके लिए ज्यादातर लोग कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन कुछ ही लोग आगे बढ़ पाते हैं. आपने कभी नोटिस किया है, ऐसा क्यों होता है? चलिए आज इसके पीछे की वजह हम आपको बताते हैं. आपने कभी ध्यान दिया है अगर किसी ऑफिस में 6 लोगों का एक साथ चयन हुआ है तो ज्यादा आगे तक कोई ही एक ही बढ़ पाता है. ऐसा उनके आदतों की वजह से होता है. जैसे-जैसे पोस्ट ऊपर बढ़ती है, वैसे-वैसे कुर्सियां कम होने लगती है. आखिर जी तोड़ मेहनत के सिवा वो कौन सी बातें हैं जो किसी के लिए प्रमोशन का दरवाजा खोलती है तो किसी के लिए कंपनी के बाहर का रास्ता खोलती है. यहां इसी बात को हम समझने की कोशिश करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइम पर करें काम


नौकरी के दौरान टाइम मैनेजमेंट बेहद जरूरी है. आप अपने काम को दिए हुए समय पर खत्‍म करना सीख लेते हैं तो इसका बड़ा अच्छा इंप्रेशन पड़ता है. कभी-कभी ओवरटाइम करना पड़ सकता है तो उससे पीछे भागने की जरूरत नहीं है. तेजी से काम को पूरा करने की आदत डालें. इसके साथ ही आप अपने काम को पूरी सफाई के साथ करें और सामने वाले को उनमें गलतियां निकालने का मौका न दें.


नया सीखने की चाह, यही है प्रमोशन की राह


दुनिया में काम करने के तरीकों में तेजी से बदलाव हो रहा है. टेक्नोलॉजी के बदलते हुए दौर में कंपनी को ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो नए काम को सीखने में ज्यादा तेज होते हैं. इसके लिए किसी से कुछ पूछने में कभी पीछे न रहें. ऑफिस के लोगों से अच्छा व्यवहार बनाकर रखें. सुबह ऑफिस जाकर सबसे पहले लोगों से बात करें और लोगों से अपने बारे में फिडबैक लेते रहें. लोगों से उनका हाल चाल लेते रहें. जिससे ऑफिस के लोग आपको सपोर्ट करें. आप भी लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आएं. लोगों से विनम्र होकर रहें. भेड़चाल से अलग अपने पास यूनिक आइडिया का पिटरा जरूर रखें.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर