Coconut Oil For Removing Dark Spots: कई लोग स्किन मॉइश्चराइजेशन के लिए तेल का इस्तेमाल करते हैं. आज के समय में कई तेलों को फेस सीरम (Face Serum) और एसेंशियल ऑयल के तौर पर भी उपयोग किया जाता है. ऐसे में आज हम आपको स्किन केयर में कोकोनट ऑयल को शामिल करने के फायदे बताने जा रहे हैं. अगर आप कोकोनट ऑयल को स्किन केयर में इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे कम हो जाते हैं. इसके साथ ही इससे आपकी स्किन डीप नरिश होती है जिससे आपको ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है. इतना ही नहीं इससे आपके स्किन टेक्सचर में भी सुधार होता है, तो चलिए जानते हैं (Coconut Oil For Removing Dark Spots) स्किन केयर में कोकोनट ऑयल को शामिल करने के फायदे.....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काले धब्बे हटाने के लिए नारियल का तेल (Coconut Oil For Removing Dark Spots) 
कोकोनट ऑयल में लौरिक एसिड मौजूद होता है जोकि आपके फेस पर एक्ने (Acne) के बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है.
कोकोनट ऑयल एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. इसलिए इससे आपकी स्किन नरिश रहती है.
कोकोनट ऑयल ड्राई या सेंसिटिव स्किन को कोई भी हार्म नहीं होता है.
कोकोनट ऑयल एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जोकि आपको फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं.
कोकोनट ऑयल आपके चेहरे की टैनिंग को अच्छी तरह से रिमूव करता है.


इन समस्याओं में कोकोनट ऑयल इस्तेमाल न करें? (Coconut Oil Side Effect) 
लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप कोकोनट ऑयल को स्किन केयर में शामिल न करें.
कोकोनट ऑयल को आप चेहरे पर सनस्क्रीन के रिप्लेसमेंट के तौर पर भूलकर भी उपयोग न करें.
अगर आप चेहरे पर फोड़े-फुंसी से परेशान रहते हैं तो कोकोनट ऑयल उपयोग न करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|