How To Remove Milk Stain and Smell From Plastic Utensils: प्लास्टिक के बर्तनों या बोलत में दूध जम जाने के बाद उसमें दाग और बदबू आने लगती है, जिसकी वजह से इसे दोबारा यूज करने का दिल नहीं करता. मिल्क के स्टेन को हटाना आना काम नहीं है, लेकिन आपको इसके लिए परेशान नहीं होना चाहिए. आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप दूध से सने बर्तन को आसानी से क्लीन और स्मैल फ्री बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गर्म पानी और बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनर है, जो बदबू और दाग दोनों को हटाने में कारगर है. प्लास्टिक के बर्तन में थोड़ा गर्म पानी डालें और एक या दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि दाग नर्म हो जाएं. इसके बाद एक स्पॉन्ज की मदद से बर्तन को धीरे-धीरे रगड़ें. इस उपाय से बर्तन का स्मेल और दाग दोनों ही साफ हो जाएंगे.


2. सिरका और नींबू 
सिरके और नींबू का मिश्रण भी दूध के दाग और बदबू को दूर करने में मददगार होता है. बर्तन में सिरका डालें और उसमें नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को कुछ देर के लिए बर्तन में छोड़ दें ताकि ये दुर्गंध को खत्म कर सके. इसके बाद बर्तन को सामान्य तरीके से धो लें। यह मिश्रण आपके बर्तन को प्राकृतिक रूप से ताजगी प्रदान करेगा।


3. ब्लीचिंग पाउडर 
अगर दूध का दाग काफी जिद्दी है, तो ब्लीचिंग पाउडर एक इफेक्टिव ऑप्शन हो सकता है. थोड़े से पानी में ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर इसका घोल बनाएं और बर्तन में डालें। इसे 10-15 मिनट तक छोड़ दें। बाद में इसे अच्छे से धो लें ताकि बर्तन से ब्लीचिंग की गंध निकल जाए। ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया के बाद बर्तन को कई बार पानी से धोएं ताकि ब्लीच पूरी तरह से हट जाए।


4. बर्तन को धूप में रखें
प्लास्टिक के बर्तनों से बदबू हटाने का एक और आसान उपाय है कि उन्हें धूप में रखें. धूप में रखने से स्मैल खत्म हो जाती है और बर्तन ताजगी महसूस करते हैं. ये एक प्राकृतिक तरीका है जो बर्तन को सुरक्षित रखता है.


5. एंटीबैक्टीरियल डिश सोप 
अगर ऊपर बताए गए सभी उपायों के बाद भी दुर्गंध बनी रहती है, तो एंटीबैक्टीरियल डिश सोप का इस्तेमाल करें. इसकी मदद से अच्छे से धोकर बर्तन को कुछ देर हवा में रखें.