दीवारों पर तेल के दाग लगना आम बात है, खासकर रसोई घर में. ये दाग न सिर्फ दीवारों की खूबसूरती खराब करते हैं, बल्कि बदबू भी पैदा कर सकते हैं. वैसे तो इन दागों से छुटकारा पाने के लिए आप दीवार को पेंट कर सकते हैं. लेकिन इसमें पैसा ज्यादा खर्च हो जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर आप चिंता न करें, दाग हटाने के लिए आपको दीवारों को दोबारा पेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आप बहुत ही सस्ते में आसानी से अपने घर की दीवारों से दाग-धब्बों को हटा सकते हैं.


बेकिंग सोडा

दीवारों पर लगे तेल के दाग को हटाने के लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें और उसमें पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें. फिर एक साफ और सूखे कपड़े से धीरे रगड़ते हुए इसे साफ कर लें. 


सफेद टूथपेस्ट

सफेद टूथपेस्ट भी दीवार से तेल के दागों को हटाने में मददगार होते हैं. ऐसे में कुछ मिनटों के लिए टूथपेस्ट को दाग पर लगाकर छोड़ दें फिर इसे गीले कपड़े से साफ कर लें. 


बेबी पाउडर

बेबी पाउडर तेल सोखने में मदद करता है. ऐसे में दीवार पर लगे दाग को हटाने के लिए इसपर बेबी पाउडर छिड़कें और कुछ घंटों के लिए इसे लगा रहने दें. फिर एक साफ कपड़े से पाउडर दीवार से हटा लें.


ये तरीका भी है जबरदस्त 

यदि आपने अपने घर की दीवारों पर ऑयल पेंट करवा रखा है तो इसपर लगे तेल के दाग को हटाने के लिए आप एक मुलायम कपड़े को डिश लिक्विड और पानी से तैयार घोल में भिगोएं और अच्छी तरह से निचोड़ लें. फिर इससे दाग को धीरे से पोंछें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.