Skin Tanning: तेज धूप पड़ने की वजह से स्किन हो गई टैन? ऐसे दूर होगा कालापन
Sun Tanning: समंदर किनारे छुट्टियां बिताने का आनंद ही कुछ अलग तरह का होता है, लेकिन इसकी वजह से से स्किन टैनिंग की समस्याओं से भी दो चार होना पड़ता है.
Skin Tanning Removal Tips: भारतीय सैलानियों के लिए गोवा एक पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, लेकिन समंदर के किनारे अक्सर डायरेक्ट सनलाइट की वजह से हमारी स्किन टैन हो जाती है और जब हम छुट्टियां बिताकर घर वापस लौटते हैं तो आईने में अपनी त्वचा को देखकर चौंक जाते हैं. अब डार्कनेस को छुड़ाना मुश्किल हो जाता है, अक्सर इसके लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन फायदा नहीं मिलता. आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप स्किन टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं.
स्किन टैनिंग से कैसे पाएं निजात
1. बेसन
बेसन के जरिए भी स्किन टैनिंग से मुक्ति पाई जा सकती है. इसके लिए बेसन, हल्दी, नींबू का रस और ऑलिव ऑयल को मिलकार पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे और स्किन पर लगा लें. अब करीब 20 मिनट के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दें. आखिर में स्किन को गुनगुने पानी से धो लें.
2. शहद
इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि शहद हमारे स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. इसलिए ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल होता है. आप शहद और दही को एक कटोरी में मिक्स कर लें और करीब 20 मिनट के लिए चेहरे और स्किन पर लगाकर छोड़ दें. आखिर में चेहरे को साफ पानी से धो लें.
3. टमाटर
टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसके जरिए रेसेपीज का जायका बढ़ जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी मदद से स्किन टैंनिग से निजात पाई जा सकती है. इसके लिए आप टमाटर को मैश कर लें और इस पेस्ट को चेहरे और शरीर के प्रभावित हिस्सों में 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें. अगर हफ्ते भर इस प्रॉसेस को फॉलो करेंगे तो मनचाहा रिजल्ट हासिल होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे