सर्दियों में बड़े काम का है ग्लिसरीन, बालों की उलझन से लेकर स्किन प्रॉब्लम तक करे दूर
आप ग्लिसरीन का प्रयोग बालों में शैंपु की तरह या बॉडी लोशन की तरह भी सकते हैं. ग्लिसरीन में मौजूद पोषक तत्व आपके बालों और चेहरे की त्वचा को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचाते
नई दिल्ली: अच्छे, खूबसूरत और परफेक्ट लुक के लिए बालों और स्किन की देखभाल करना बहुत जरूरी है. बहुत से लोग स्किन के निखार और बालों को खूबसूरत बनाने के लिए मार्केट में मिलने वाले कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले केमिकल बालों और चेहरे को नुक्सान ज्यादा पहुंचाते हैं और उनमें पहले से मौजूद पोषक तत्वों को नष्ट कर देते हैं. अगर आप भी इस सर्द मौसम में बालों और चेहरे की चमक को बनाए रखना चाहते हैं तो इन महंगे उत्पादों की जगह ग्लिसरीन का प्रयोग करें.
आप ग्लिसरीन का प्रयोग बालों में शैंपु की तरह या बॉडी लोशन की तरह भी सकते हैं. ग्लिसरीन में मौजूद पोषक तत्व आपके बालों और चेहरे की त्वचा को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचाते और इसके अलावा आपके चेहरे पर ग्लो भी लाते हैं और बालों को भी सिल्की बनाते हैं.
उलझे बालों के लिए
सर्दियों में अक्सर ही बाल रूखे और ड्राय हो जाते हैं. उलझे बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप ग्लिसरीन को एक विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ग्लिसरीन में एलोवीरा जैल मिला कर स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें. अब हल्के गुनगुन पानी से सर धो लें. हफ्ते में एक बार इसे अपने बालों में जरूर लगाएं.
आंखों की सूजन हटाएं
देर रात तक जागने या ज्यादा वक्त तक कंप्यूटर पर काम करने से थकावट हो जाती है जिसका असर आंखों पर भी पड़ता है और सूजन आ जाती है. इसे कम करने के लिए ग्लिसरीन का प्रयोग लाभकारी होता है. आप रुई में ठंडे ग्लिसरीन को डालें और उसे अपनी आंख के आस पास लगाएं. यह आपकी आंख को राहत देगा और अन्य समस्याओं को भी कम करेगा.
फटे होठों के लिए
सर्दियों में शुष्क हवा के कारण जिस तरह से हाथ सूखने लगते हैं और स्किन रूखी हो जाती है. उसी तरह होठ भी सूख जाते हैं और फटने लगते हैं. ऐसे में ग्लिसरीन फटे होठों के लिए बेहद लाभकारी होता है. यह न सिर्फ होठों को मुलायम बनाए रखता है बल्कि उसके कालेपन को भी कम करता है. आप एक चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाए कर रोजाना रात में सोने से पहले इसे होठों पर लगा कर सो जाएं. सुबह उठकर हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें. इस प्रक्रिया को रोजाना करने से आपको जल्द बदलाव दिखेगा.
मेकअप रिमूवर
आप मेकअप को हटाने के लिए भी ग्लिसरीन का प्रयोग कर सकते हैं. यह आपके मेकअप को अच्छे से हटा देता है. ग्लिसरीन को रूई में डालें और उससे अपने मेकअप को अच्छी तरह से साफ कर लें. इसके साथ ही यह आपकी त्वचा को नमी भी प्रदान करता है.
मॉइश्चराइजर के रूप में
सर्दियां आते ही त्वचा बहुत ड्राय होने लगती है. ऐसे में खुश्की और खुजली जैसी समस्याए होना आम है लेकिन अगर आप शरीर की नमी को बनाए रखना चाहते हैं तो आप ग्लिसरीन युक्त बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 100 ग्राम ग्लिसरीन में नींबू का रस और 100 ग्राम गुलाब जल डालकर एक मिश्रण तैयार करें और इसे एक शीशे में भरकर रख दें. रोजाना सोने से पहले इसे शरीर में लगाएं. शुरुआत में आपको थोड़ी चिपचिपाहट महसूस होगी लेकिन थोड़ी देर बाद आपको सामान्य महसूस होगा.