Alaviaa Jaaferi Lip Fillers: ग्लैमर से भरे बॉलीवुड में हर कोई खूबसूरत दिखने की चाहत रखता है, फिल्मी दुनिया में कॉस्मेटिक सर्जरी (Cosmetic Surgery) काफी कॉमन है, हाल के दिनों में एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस बात को कबूल किया था कि उन्होंने अपने होठों को सुंदर बनाने के लिए लिप फिलर्स (Lip Fillers) कराया था, लेकिन उर्फी ऐसा करने वाली अकेली हीरोइन नहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उर्फी ने क्या बताया था?
उर्फी ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "मैं लिप फिलर्स तब से करवा रही हूं जब में 18 साल की थी, तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे, लेकिन मैं महसूस करती थी कि मेरे होंठ काफी पहले हैं, मैं मोटे होंठ चाहती थी" इसके अलावा उर्फी ने भी लिखा था कि अगर आप अपने खुद को या अपने चेहरे को नापसंद करते हैं, तो फिलर्स का सहारा ले सकते हो, लेकिन सिर्फ अच्छे डॉक्टर से ही ये सर्जरी कराएं.


 



जाफेद जाफरी की बेटी ने कराया लिप फिलर्स
लिप फिलर्स और अंडरआई फिलर्स (Undereye Fillers) कुछ ऐसे कॉस्मेटिक प्रोसीजर्स जिससे लोग अपनी खूबसूरती बढ़ाते हैं. पहले ये चलन सिर्फ फिल्मी दुनिया और फैशन इंडर्ट्री से जुड़े लोगों में पॉपुलर था, लेकिन आजकल कॉमन लोग भी इसका सहारा ले रहे हैं. हालांकि हर कोई इसको लेकर खुलकर बात नहीं करना चाहता, क्योंकि इससे लोग उन्हें जज करने लगते हैं. लेकिन हाल ही मे मशहूर एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) की बेटी अलाविया जाफरी (Alaviaa Jaaferi) ने भी ये बताया कि उन्होंने लिप फिलर्स कराया है.
 



अलाविया जाफरी ने अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए बताया कि उन्होंने साल 2019 में लिप फिलर्स कराया जब वो एक कॉलेज स्टूडेंट थीं, उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसा इसलिए कराया क्योंकि मेरे डार्क सर्कल काफी ज्यादा गहरे थे, जबकि मैं प्रोपर स्किन केयर रूटीन फॉलो कर रही थी, डार्क सर्कल की वजह मेरी स्किन को 10 गुणा खराब दिख रही थी. मेरे होंठ काफी पतले थे और मैं चाहती थी कि ये जरा सा बड़े हो जाएं. मैंने सबसे पहले जून 2019 में लिप फिलर्स कराया, जब मैं कॉलेज में थी, मैंने दूसरा लिप फिलर्स दिसंबर 2019 में कराया, तब मुझे लगा कि अब ये काफी है, इसलिए कुछ वक्त के लिए ऐसा नहीं किया. अब करीब 6 महीने पहले मैंने अंडर आई फिलर्स कराया'



क्या है लिप फिलर्स?
लिप फिलर्स वो लोग कराते हैं जिनके होंठ काफी पतले हैं, इस प्रोसेस का असल मकसल आपके होंठों को भरा-भरा दिखाना होता है, ये तरीका परमानेंट नहीं है, इसे बार-बार दोहराना पड़ता है. फिलर्स में आमतौर पर हाइलूरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid) और कोलेजन (Collagen) होतें है जो होठों को मोटा करते हैं.


दर्दनाक है ये प्रोसेस
लिप फिलर्स के जरिए आप अपने होठों को मनचाहा शेप दे सकते हैं, लेकिन ये तरीका महंगा और पेनफुल है, जो 4 से 6 महीने तक चलता है. इसमें एक सीरिंज का इस्तेमाल किया जाता है जो दर्दनाक है, इसमें फैट होते हैं जो उसी इंसान के शरीर से निकाले जाते हैं. इस प्रोसेस पेन को कम करने के लिए पहले सुन्न करने वाली क्रीम लगाई जाती है, जिससे होंठों में सूजन आ सकती है. 
 



लिप फिलर्स के नुकसान
कई महिलाएं होंठों को ज्यादा मोटा दिखाने की कोशिश में खुद का नुकसान कर बैठती है, आप बिना सोचे-समझे इस प्रोसीजन को बिलकुल भी न अपनाएं. आप बेस्ट डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि सस्ते के चक्कर में काम बिगड़ सकता है. वैसे नेचुरल होंठ बेस्ट होते हैं, क्योंकि आपने कई बार देखा होगा कि कई ऐक्ट्रेस लिप फिलर्स कराने के बाद पछता रही हैं, क्योंकि इससे उनका चेहरा पूरी तरह बिगड़ गया था.


(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)