Being Single: लोग उड़ाते हैं मजाक सिंगल होने पर तो ये फायदे बताकर कर दें उनकी बोलती बंद
Stop People From Making Your Fun: कई बार लोग सिंगल रहने पर मजाक बनाते हैं. आज हम आपको सिंगल रहने के फायदे के बारे में बताने वाले हैं, अगली बार कोई सिंगल होने का मजाक उड़ाएं तो उसे ये सारी बातें बताकर उसका मुंह बंद कर सकते हैं.
Being Single: हर चीज का फायदे और नुकसान होता है. ठीक उसी तरह सिंगल होने के भी अपने फायदे हैं. पर जब ऐसी कंडीशन आती है कि आपके सारे दोस्त किसी न किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं और अपने ग्रुप में सिर्फ आप सिंगल रह जाते हैं, तो कई लोग आपका मजाक बनाते हैं और कुछ लोग आपको रिलेशनशिप में आने की सलाह देते रहते हैं. कई बार आप पर खुद इस बात का प्रेशर बनने लगता है. आज हम आपको सिंगल रहने के फायदे के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में शायद आपको खुद भी अंदाजा न हो. जब अगली बार आपका कोई सिंगल रहने पर मजाक उड़ाए तो आप उसे ये सारी बातें बताकर उसका मुंह बंद कर सकते हैं.
करियर पर होता है सारा फोकस
जो लोग सिंगल होते हैं वो अपने करियर पर ज्यादा फोकस कर पाते हैं. वहीं दूसरी तरफ, अगर कोई रिलेशनशिप में हैं या फिर उसकी शादी हो गई हैं तो उसे करियर के अलावा कई और चीजों के बारे में सोचना पड़ता है. इसीलिए वो लोग करियर पर कम फोकस कर पाते हैं.
नहीं रहती हैं कोई रोक टोक
सिंगल रहने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप पर किसी तरह की कोई भी रोक टोक नहीं रहती हैं. ऐसे सवालों से आपको छुटकारा मिला रहता है कि आप कहां गए थे, क्यों गए थे आदि. आप आराम से अपने दोस्तों के साथ इंजॉय कर सकते हैं.
खुद के लिए होता है समय
शादी होने के बाद समय की बहुत कमी हो जाती है. उनके ऊपर हजार तरह की जिम्मेदारियां होती हैं, इसीलिए रिलेशनशिप में रहने वाले अपने ऊपर ज्यादा फोकस नहीं कर पाते है. सिंगल रहने पर आपके पास खुद के लिए वक्त होता है.
होते है स्ट्रैस फ्री
शादीशुदा लोगों को एक साथ कई चीजें मैनेज करनी होती है. उन्हें अपने पार्टनर, फैमिली, बच्चे हर किसी पर ध्यान देना होता है. दूसरी तरफ सिंगल लोगों को सिर्फ अपनी केयर करनी होती है. वो अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाते हैं. इसके अलावा वो खुद के लिए भी समय निकाल पाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर