नई दिल्ली: हर मौसम की तुलना में सर्दी के मौसम में होंठों का ख्याल (Winter Lip Care) रखना ज्यादा जरूरी होता है. इस मौसम में चलने वाली हवा होंठों को रूखा कर देती है. रूखेपन की वजह से होंठ फटने लगते हैं और कई बार उनमें कालापन भी आने लग जाता है. ऐसे में घरेलू उपाय आजमाकर आप अपने होंठों को सुंदर और स्वस्थ बना सकते हैं (Home Remedies For Chapped Lips).


हर मौसम में जरूरी है लिप केयर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंठों के प्राकृतिक गुलाबी रंग को बरकरार रखने और उन्हें कटने-फटने से बचाने के लिए उनका खास ख्याल रखना (Lip Care) बहुत जरूरी होता है. जिस तरह से शरीर के बाकी हिस्सों को एक्सफोलिएट (Exfoliate) और मॉइस्चराइज (Moisturize) किया जाता है, वैसा ही कुछ होंठों के लिए भी किया जाना चाहिए. ऐसे कई घरेलू उपाय (Home Remedies for Lips) हैं, जिनसे आप अपने होंठों का ख्याल रख सकते हैं.


यह भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं गुड़ का फेस पैक, बढ़ती उम्र के निशानों को कहें गुडबाय


देसी घी से चमक जाएंगे होंठ


सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोग अपने होंठों पर देसी घी (Desi Ghee) का इस्तेमाल जरूर करते हैं. इससे उनके होंठों का रूखापन खत्म हो जाता है और प्राकृतिक रंग व चमक भी बरकरार रहती है. 1 चम्मच देसी घी में एक चुटकी हल्दी (Turmeric For Lips) को अच्छी तरह से मिला लें. घी (Desi Ghee For Lips) प्राकृतिक रूप से त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है और हल्दी आपकी त्वचा के टोन (Skin Tone) को हल्का करने में फायदेमंद साबित होती है.


लिप बाम की तरह करें इस्तेमाल


घी और हल्दी का मिश्रण होंठों पर रात भर के लिए लगाया जा सकता है. आप चाहें तो इस मिश्रण को रोलर के साथ एक छोटी बोतल में भी स्टोर कर सकते हैं ताकि इसे बार-बार बनाना न पड़े. हल्दी और घी का यह मिश्रण लिप बाम (Homemade Lip Balm) की तरह काम करता है. इसलिए इसे हटाने की भी खास जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आपको किसी भी तरह की असहजता हो रही हो तो आप बहुत कॉटन की मदद से हल्के हाथों से होंठों पर जमा रूखी पपड़ी को हटा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे के Unwanted Hair से हैं परेशान तो इस तरह करें Razor का इस्तेमाल


घी का विकल्प भी है कारगर


कुछ लोगों को घी की खुशबू या स्वाद पसंद नहीं होता है. ऐसे में वे अपने होंठों की सेहत दुरुस्त रखने के लिए देसी घी के बजाय शहद (Honey For Lips) का इस्तेमाल कर सकते हैं.


होंठों पर कुछ देर के लिए शहद लगाकर छोड़ दें. आप चाहें तो शहद में भी 1 चुटकी हल्दी मिला सकते हैं. इसे कम से कम 15 से 20 मिनट लगाकर रखें. उसके बाद धोकर साफ कर लें और फिर जरूरी लगे तो लिप बाम (Lip Balm) या पेट्रोलियम जेली अप्लाई करें. होंठों पर जमा डेड स्किन को हटाने के लिए रुई की मदद लें.


लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें