Trending Photos
नई दिल्ली: सर्दियों में गुड़ (Jaggery) का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. चाय से लेकर खीर व हलवे तक में गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है. कई लोग खाना खाने के बाद भी गुड़ का एक टुकड़ा जरूर खाते हैं. इससे खाना पचाने में मदद मिलती है. सेहत के लिए बेहद फायदेमंद गुड़ आपकी त्वचा के लिए भी उतना ही अच्छा माना जाता है (Gur Face Pack).
गुड़ में ऐसे कई गुण (Jaggery Benefits) होते हैं, जो त्वचा का निखार बढ़ाते हैं, उसे बेदाग बनाते हैं और साथ ही बढ़ती उम्र के निशानों (Aging Signs) को हटाने में भी मदद करते हैं.
चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गुड़ (Jaggery For Skin) को रामबाण उपाय माना जाता है. इससे बने फेस पैक (Jaggery Face Pack) त्वचा की रंगत निखारने के साथ ही एक्ने (Acne), रिंकल्स (Wrinkles) और एजिंग (Aging Signs) जैसी कई अन्य समस्याओं से भी निजात दिलाते है. जानिए गुड़ से फेस पैक्स (Jaggery Face Pack) बनाने और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में.
यह भी पढ़ें- आपके बाल खोलते हैं किस्मत से जुड़े कई राज, जानिए किस तरह के Hair वाली लड़कियां होती हैं Lucky
ज्यादातर लोग चेहरे के जिद्दी दाग-धब्बों से परेशान होते हैं. उन्हें हटाने के लिए घरेलू उपायों से लेकर कई दवाइयों तक का इस्तेमाल किया जाता है. जानिए गुड़ के फेस पैक से कैसे हटाएं चेहरे के दाग-धब्बे.
सामग्री
गुड़ का पाउडर - 1 चम्मच
टमाटर का रस - 1 चम्मच
नींबू का रस - 1 /2 चम्मच
हल्दी - 1 चुटकी
विधि और इस्तेमाल का तरीका
1. गुड़ को मिक्सर में पीसकर उसका पाउडर बना लें.
2. गुड़ के पाउडर में नींबू का रस, टमाटर का रस और हल्दी मिलाएं.
3. सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.
4. फेस पैक बन गया है. उसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं.
5. 15 मिनट तक फेस पैक को चेहरे पर लगाकर रखें.
6. फेस पैक के सूखने पर चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो लें.
हफ्ते में 1 बार इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. आपका चेहरा बेदाग हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Sesame Oil Benefits: सर्दियों में Dry Skin से परेशान हैं? चेहरे पर लगाएं तिल का तेल, मिलेगा फायदा
चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए लोग कई तरीके आजमाते हैं. अगर आप भी नैचुरल तरीके से चेहरे का निखार बढ़ाना चाहते हैं तो गुड़ के इस फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें.
सामग्री
गुड़ पाउडर - 2 चम्मच
शहद - 2 चम्मच
नींबू का रस - 1/2 चम्मच
विधि और इस्तेमाल का तरीका
1. फेस पैक बनाने के लिए सभी सामग्रियों को एक बाउल में अच्छी तरह से मिक्स करें.
2. फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को किसी अच्छे क्लींजर या कच्चे दूध से साफ करें.
3. फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें.
4. फेस पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए रखने के बाद पानी से धो लें.
इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करने से त्वचा पर अलग ही निखार नजर आने लगेगा.