Trending Photos
नई दिल्ली: स्वस्थ रहने के लिए हाइजीन (Hygiene) का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. साफ रहने के लिए सभी ने अपने हाथों की बार-बार सफाई करते हैं. लोग इसके लिए सभी साबुन या हैंड वाश (Hand Wash) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जब आपके पास इनका ऑप्शन नहीं हो तब हैंड सैनिटाइजर (How To Make Hand Sanitizer) आपके बड़ा काम आता हैं. क्या आप जानते हैं कि आप घर पर बस 3 चीजों की मदद से हैंड सैनिटाइजर बना सकते हैं और अपना हाइजीन मेंटेन कर सकते हैं.
हाइजीन मेंटेन रखने के लिए हैंड सैनिटाइजर बेहतर विकल्प है. सर्दियों के मौसम में बच्चे कई बार पानी से दूर भागते हैं ऐसे में हैंड सैनिटाइजर उनके लिए भी बेस्ट है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा हैंड सैनिटाइजर के लिए कुछ मानक भी तय किए गए थे जो बैक्टेरिया और वायरस के लिए घातक थे. आइये जानते हैं सैनिटाइजर (How To Make Hand Sanitizer) बनाने का आसान तरीका. ये कुछ सिंपल सी चीजें आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाएगी.
घर पर सैनिटाइजर बनाने के लिए सबसे पहले रबिंग एल्कोहल (Rubbing Alcohol) लें. आपको बता दें कि रबिंग एल्कोलह बैक्टीरिया को मारता है. ये न केवल बैक्टीरिया को मारता है बल्कि उसे आगे भी नहीं बढ़ने देता. रबिंग एल्कोहल फंगस व वायरस को भी मारता है.
साफ हाथों से एलोवेरा (Aloevera) की पत्तियों से जेल निकाल कर अलग रख लें.
एसेंशियल ऑयल (Essential oil) में आप लवेंडर ऑयल, टी ट्री ऑयल या नींबू के जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं। टी ट्री ऑयल मलेलुका अल्टोफोलिया चाय के पेड़ के पत्तों का तेल है। लवेंडर और टी ट्री ऑयल मिलना कई बार मुश्किल हो जाता है ऐसे में आप नींबू के जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - Spider Webs Or Cobwebs: मकड़ी के जाले हैं दरिद्रता की निशानी, इन आसान उपाय से पाएं छुटकारा
घर पर हैंड सैनिटाइजर बनाने के लिए पहले सभी सामग्री इकट्ठी कर लें.
ध्यान रहे इसे बनाने से पहले अपने हाथों को अच्छे साफ कर लें.
अब सारी चीजों को अच्छे से साफ कर लें.
सबसे पहले चार चम्मच रबिंग एल्कोहल को एक साफ कटोरी में डालें.
अब इसमें सात से आठ बूंदें नींबू या टी ट्री ऑयल डालें.
इसके बाद इसमें फिर एक चम्मच एलोवेर जेल मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छे से साफ चम्मच से मिलाएं.
इसके बाद एक कांच की बोतल में इस मिश्रण को भर लें और सैनिटाइजर की तरह इस्तेमाल करें.
हैंड सैनिटाइजर बनाने के लिए हमने जो रबिंग एल्कोहल लिया था उससे हाथों में ड्राइनेस आ सकती है. इसलिए नमी को बरकरार रखने के लिए इसमें आलोवेरा जेल मिलाएं. सेनीटाइजर से एल्कोहल की बदबू न आए इसलिए नींबू का रस या एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया गया है.
लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO