How To Make Gulab Jal Kitchen Cleaning Spray: गुलाब जल एक ऐसा आइटम है जोकि पुराने समय से ही ब्यूटी के लिए उपयोग में किया जाता रहा है। गुलाब जल निस्संदेह खूबसूरत त्वचा के लिए एक जादुई औषधि समान है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब जल की मदद से आप किचन को भी चमका सकते है।

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसलिए आज हम किचन की बदबू को दूर भगाने के लिए गुलाब जल स्प्रे बनाने की विधि लेकर आए हैं। गुलाब जल स्प्रे के उपयोग से आपकी किचन की बदबू तो दूर होगी ही साथ ही इससे किचन चमचमाने भी लगेगी, तो चलिए जानते हैं किचन के लिए गुलाब जल स्प्रे (How To Make Gulab Jal Kitchen Cleaning Spray) बनाने की विधि-


किचन के लिए गुलाब जल स्प्रे बनाने की आवश्यक सामग्री-

सफेद सिरका 6 चम्मच
गुलाब जल 1 बोतल


किचन के लिए गुलाब जल स्प्रे कैसे बनाएं? (How To Make Gulab Jal Kitchen Cleaning Spray)

किचन के लिए गुलाब जल बनाने के लिए आप सबसे पहले गुलाब जल लें।
फिर आप गुलाब जल को एक क्लीनिंग बोतल में डाल दें।
इसके बाद आप इसमें 1 कप हल्का गर्म पानी और सफेद सिरका डालें।
फिर आप बोतल को बंद करके इसको अच्छी तरह से शेक कर लें।
अब आपका किचन गुलाब जल स्प्रे बनकर तैयार हो चुका है। 
लेकिन बेहतर होगा कि आप इसका उपयोग किचन की सफाई करते समय ही करें।