हम स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट लेते हैं मगर बहुत लोग मार्केट में बिक रहें बॉडी योगर्ट प्रोडक्ट के बारे में नहीं जानते हैं, जो आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. ये एक तरह का जेल-बेस्ड लाइट मॉइस्चराइजर है, जो त्वचा में तुरंत अब्सॉर्ब हो जाता है. इसमें मौजूद इमल्सीफायर स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं. ये किसी भी आम क्रीम और लोशन से ज्यादा असरदार और लंबे समय तक टिका रहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉइस्चराइजर और लोशन का इस्तेमाल करने से स्किन को ड्राई होने में समय लगता है और इससे त्वचा बहुत चिपचिपी हो जाती है, लेकिन बॉडी योगर्ट स्किन पर जल्दी अब्सॉर्ब होता है और चिपचिपाहट को दूर रखने में भी मदद करता है.


खुशबू 
वैसे तो बाजार में कई तरह की खुशबूदार क्रीम और लोशन आते हैं, लेकिन आप में से कई लोग ये नहीं जानते कि बॉडी योगर्ट में भी कई तरह की खुशबू मिल जाती है. इसलिए आप अपनी पसंद के हिसाब से अलग-अलग खुशबू आजमा सकते हैं और अपनी त्वचा ताजगी और खुशबू से महका सकते हैं. 


त्वचा को चिकना करता है
रोजाना बॉडी योगर्ट लगाने से दागों से भी राहत मिलती है साथ ही साथ स्किन में भी नमी बनी रहती है. इसमें मौजूद एमोलिएंट्स और न्यूट्रिशन प्रॉपर्टीज से त्वचा को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है. 


स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर
बॉडी योगर्ट किसी भी दूसरे मॉइस्चराइजर या बॉडी लोशन के तुलना में त्वचा के लिए सबसे अच्छा मॉइस्चराइजर हो सकता है क्योंकि जैसे नार्मल लोशन स्किन को 12 से 24 घंटे तक मॉइस्चराइज रखता है, बॉडी योगर्ट इसे 48 घंटे तक हाइड्रेट और एक्टिव बनाए रखता है. खासकर सर्दियों के दौरान, त्वचा के रूखेपन से छुटकारा पाने के लिए बॉडी योगर्ट का इस्तेमाल बेस्ट चॉइस हो सकती है. डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल तो करके देखें आपको खुद ही कुछ दिनों में रिजल्ट देखने को मिलेगा.