नई दिल्ली: हिंदू धर्म में महिलाओं को लक्ष्मी माना जाता है. कहा गया है कि जिस घर में औरतों की इज्जत होती है वहां देवताओं का वास होता है. इसी तरह महिलाओं के शरीर के कई निशान भी उन्हें भाग्यशाली बनाते हैं. मान्यताएं हैं कि जिस भी महिला के हाथ लंबे होते हैं या फिर पैर की अंगुलियां लंबी होती हैं वो बहुत भाग्यशाली होती है और जहां वह रहती है उसके घर में खुशहाली आती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंबे हाथ
कहा जाता है कि जिन महिलाओं के हाथ लंबे होते हैं वे सौभाग्य और समृद्धि प्राप्त करती हैं.


लंबे पैर
महिलाओं में लंबे और मुलायम पैर शुभ माने गए हैं.


बड़ा सिर
बड़ा सिर भी महिलाओं को भाग्यशाली बनाता है.


ये भी पढ़ें, वर्क फ्रॉम होम करते-करते पति हो गए हैं बोरिंग तो उन्हें यूं बनाएं रोमांटिक


पांव की अंगुलियां
जिस महिला के पांव की हर अंगुली समान लंबाई की होती है वह महिला अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ खुशियां ही हासिल करती है और अपने परिवार को भी हमेशा खुशहाल रखती है.


नाक के पास तिल
महिला की नाक के अगले हिस्से पर तिल या मस्सा होना स्वयं ये बताता है कि किस्मत उस पर कितनी मेहरबान है.


दांत
लंबे दांतों वाली महिलाओं को कभी भी धन से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता.


ये भी पढ़ें- स्किन और बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए रामबाण है चावल का पानी, आजमा कर देखें


लंबी गर्दन
महिलाओं की गर्दन लंबी होना शुभ माना जाता है. लंबी गर्दन वाली महिलाएं ऐश्वर्य को भोगने वाली होती हैं.


लंबे कान
महिलाओं के लंबे कान भी उन्हें भाग्यशाली और सौभाग्यशाली बनाते हैं. महिलाओं के लंबे कान उनकी लंबी उम्र को दर्शाने के साथ ही उन्हें सुख और ऐश्वर्य भी दिलाते हैं.


लंबे बाल
महिलाओं के लंबे बाल उनके सौंदर्य के साथ ही भाग्यशाली होने की निशानी है. यही कारण है कि देवी की प्रतिमाओं में उनके लंबे बाल दिखाए जाते हैं. लंबे बाल शुभता और भाग्यशाली होने के प्रतीक माने गए हैं.


VIDEO :