नई दिल्ली: कोरोनाकाल के बीच नया साल (New Year) भारतीय कैसे मनाना चाहते हैं इस बात का खुलासा एक सर्वे में हुआ है. सर्वे के मुताबिक जहां 70% लोग अपने परिवार, बीवी या बच्चों के साथ रहना चाहते हैं, वहीं 30% लोग इस साल के अंत में अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमना चाहते हैं.


2000 लोगों पर किया गया सर्वे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मशहूर ट्रैवल कंपनी गो आईबीबो की इन्साइट  टीम द्वारा किए गाए सर्वे में सामने आया है कि हर तीन में से एक व्यक्ति आने वाले क्रिसमस और न्यू-ईयर (New Year) के हॉलीडे (Holiday) सीजन में दोस्तों के साथ या अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं. 2000 लोगों पर किए गए इस सर्वे के मुताबिक 70 % लोग आउटडोर एक्टिवटी, जैसे राफ्टिंग (Rafting), हाईकिंग (Hiking), वाटर स्पोर्ट (Water sport), साइट देखना पसंद कर रहे हैं, वहीं 20 % लोग पार्टी और बार में नया साल (New Year) मनाने का प्लान बना रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Vastu Tips For New Year 2021: नए साल पर घर लाना न भूलें ये 10 शुभ चीजें, बरसेगा धन


Covid-19 सेफ्टी के लिए लोग दे रहे ज्यादा पैसा


सर्वे में जो सबसे खास बात सामने आई है वो ये है कि ज्यादातर लोगों ने कोरोना को देखते हुए सैनेटाइजेशन और हाईजीन का चुनाव किया है. लोग ऐसे होटल, बार, हॉलीडे स्पॉट पर जाना चाहते हैं जहां उनके लिए कोरोना से बचने के सभी इंतजाम हों. इसके लिए लोग ज्यादा पैसे देने को भी तैयार हैं. सर्वे के मुताबिक 90% लोग सेफ्टी और हाईजीन के बदले ज्यादा पैसे देने को भी तैयार हैं.


डोमेस्टिक डेस्टिनेशन एक्सप्लोर कर रहे हैं लोग


मेक माई ट्रिप के को-फाउंडर औऱ सीईओ राजेश मको के मुताबिक भारतीय इस बार लोकल डेस्टिनेशन पसंद कर रहे हैं. कोरोना के चलते जहां विदेशों के लिए अभी फ्लाइट शुरू नहीं हुई हैं, तो लोग डोमेस्टिक डेस्टिनेशन को एक्पलोर करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने इस बार गोवा (Goa), लोनावला (Lonavala), महाबलेश्वर (Mahabaleshwar), पॉन्डिचेरी( Pondicherry), कूर्ग (Coorg), शिमला (Shimla) , मनाली (Manali) और दार्जीलिंग (Darjeeling) को चुन रहे हैं.


LIVE TV