Advertisement
trendingPhotos802162
photoDetails1hindi

Vastu Tips For New Year 2021: नए साल पर घर लाना न भूलें ये 10 शुभ चीजें, बरसेगा धन

साल 2021 (New Year 2021) का आगाज होने वाला है. हर कोई चाहता है कि उसके लिए नया साल (New Year) शुभ हो. अगर आप वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार बताई गई चीजों को घर में रखेंगे तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी.

घर में रखें धातु का कछुआ

1/10
घर में रखें धातु का कछुआ

वास्तु शास्त्र में धातु के कछुए को घर में रखना शुभ माना गया है. कछुआ चांदी, पीतल या कांसे का होना चाहिए. मिश्रित कछुए को उत्तर दिशा में ही रखें. वहीं, अगर आपके घर में लकड़ी या मिट्टी का कछुआ है तो उसे तुरंत घर से बाहर कर दें. धातु के कछुए को घर में रखने से आर्थिक तंगी से नहीं गुजरना पड़ता है.

 

मोतीशंख है शुभ

2/10
मोतीशंख है शुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में दक्षिणवर्ती शंख तथा मोती का शंख रखना बेहद शुभ है. इस शंख की पूजा-अर्चना करके धन रखने वाली जगह जैसे अलमारी या तिजोरी में उसे रखने से धन बढ़ने लगता है.

ठोस चांदी का हाथी लाता है सुख-समृद्धि

3/10
ठोस चांदी का हाथी लाता है सुख-समृद्धि

वास्तु शास्त्र में ठोस चांदी के हाथी का बहुत महत्व बताया गया है. घर में चांदी का हाथी रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और नौकरी व व्यापार में उन्नति के मार्ग खुलते हैं.

 

तोते का चित्र सौभाग्य का प्रतीक

4/10
तोते का चित्र सौभाग्य का प्रतीक

वास्तुशास्त्र के अनुसार तोते को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. इसलिए घर में तोते का चित्र या मूर्ति जरूर लगाएं. तोते का चित्र या मूर्ति लगाने से घर से बीमारी, निराशा और दरिद्रता दूर होती है.

 

मोरपंख होता है भाग्यशाली

5/10
मोरपंख होता है भाग्यशाली

वास्तु शास्त्र में मोर के पंख को भाग्यवर्धक माना गया है. घर में मोर पंख रखने से सारी समस्याएं दूर होती हैं. घर में हमेशा 2-3 मोरपंख ही रखें.

स्वस्तिक से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

6/10
स्वस्तिक से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

स्वास्तिक को भगवान गणेश का प्रतीक माना गया है. वास्तु और धार्मिक मान्याताओं के अनुसार, घर में स्वास्तिक का चित्र रखने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और धन से जुड़ी समस्याएं खत्म होती हैं.

कमलगट्टे की माला से मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न

7/10
कमलगट्टे की माला से मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न

वास्तु शास्त्र में कमलगट्टे की माला का बहुत महत्व है. इसको घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन की वर्षा होने लगती है. कमलगट्टे की माला को हमेशा पूजा घर में रखें.

लघु नारियल लाता है सुख-समृद्धि

8/10
लघु नारियल लाता है सुख-समृद्धि

वास्तु शास्त्र के अनुसार, लघु नारियल को लाल कपड़े में बांधकर घर में रखने से धन व सुख-समृद्धि बनी रहती है. साथ ही कई प्रकार की समस्याएं भी खत्म होती हैं.

 

शत्रु से मुक्ति दिलाता है गोमती चक्र

9/10
शत्रु से मुक्ति दिलाता है गोमती चक्र

गोमती चक्र गोमती नदी में पाया जाता है. वास्तु में इसको बेहद शुभ माना गया है. घर में गोमती चक्र को रखने से शत्रु से मुक्ति मिलती है. वहीं गोमती चक्र को पीले कपड़े में लपेटकर अलमारी या तिजोरी में रखने से धन की बरकत बनी रहती है.

 

घर में सुख-शांति लाता है पिरामिड

10/10
घर में सुख-शांति लाता है पिरामिड

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पिरामिड को घर में रखना बेहद लाभकारी होता है. घर में पिरामिड को रखने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है. साथ ही पिरामिड रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़