Peanut side effects: इन लोगों के लिए मूंगफली का सेवन बन जाता है जहर! खाने से पहले जान लें नुकसान
Moongfali side effects: सर्दी के मौसम में मूंगफली का सेवन ज्यादा किया जाता है. आपने इसे खाने के फायदे तो जाने होंगे, लेकिन कुछ लोगों को इसका सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके कई साइड इफेक्ट्स भी है.
Health tips: भारत में लगभग सभी जगहों पर मूंगफली खाना पसंद किया जाता है. इसे सस्ता बादाम भी कहा जाता है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. ठंड के मौसम में कई लोग मूंगफली का सेवन ज्यादा करते हैं. इसमें प्रोटीन, फैटी एसिड, कार्ब्स, फाइबर और हेल्दी फैट होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये बहुत ही नुकसानदायक रहती है. इससे एलर्जी की समस्या भी हो सकती है. जिन लोगों को अपच की समस्या रहती है, उन्हें भी इसका सेवन करने से बचना चाहिए. ब्लड प्रेशर और हार्ट संबंधी मरीजों को भी इसका सेवन करने के नुकसान जान लेना चाहिए.
इन लोगों को दूर रहना चाहिए मूंगफली से
अगर आपका वजन ज्यादा है तो आपको मूंगफली का सेवन करने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इसमें कैलोरी ज्यादा होती है, जो आपके वजन को बढ़ाती है.
जिन लोगों को अपच की समस्या रहती है या जो पेट संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं, उन्हें मूंगफली से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि इससे ब्लोटिंग की समस्या शुरू हो जाती है.
अगर मूंगफली का ज्यादा सेवन किया जाए तो ब्लड प्रेशर और हार्ट संबंधी समस्या भी हो सकती है क्योंकि इनमें सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है. इसलिए आप इसका सेवन कम मात्रा में ही करें.
ज्यादा मूंगफली खाने से लिवर की परेशानी भी बढ़ सकती है. कमजोर लिवर वाले लोगों को मूंगफली खाने से बचना चाहिए. वहीं, अगर इसका ज्यादा सेवन किया जाए तो वजन भी तेजी से बढ़ने लगता है. ऐसे में आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
ज्यादा मूंगफली खाने से स्किन एलर्जी की प्रॉब्लम भी होती है. इसका साइड इफेक्ट कुछ इस तरह दिखता है. जैसे शरीर पर सूजन आना, लाल चकत्ते, खुजली और लालिमा आना. अगर आपको एलर्जी होती है तो इसे खाने से परहेज करना चाहिए या खाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं