Persistent Cough: एक हफ्तेभर से अधिक खांसी को न करें इग्नोर, कहीं आपको ये बड़ी बीमारी तो नहीं
Prolonged Cough: खांसी होना एक आम बात है और सर्दियों में तकरीबन हर इंसान इसका शिकार हो जाता है, लेकिन ज्यादा खांसी को लेकर सतर्क रहना चाहिए.
Tuberculosis Symptoms: विंटर सीजन शुरू होते है हमें कई तरह के इंफेशन का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी समस्या पैदा हो जाती है. हल्की फुल्की खांसी से डरने की जरूरत नहीं है, इसका इलाज तुरंत किया जा सकता है, या फिर कुछ घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं, लेकिन तमाम उपाय करने के बाद भी खांसी रुकने का नाम नहीं ले रही है और एक हफ्ते बाद भी जारी है, तो ऐसे में आपको सर्तक हो जाना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाकर जांच करानी चाहिए क्योंकि ये किसी बड़ी बीमारी का लक्षण हो सकता है.
एक हफ्ते से ज्यादा खांसी होने पर कराएं टेस्ट
ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट मानते हैं एक हफ्ते ज्यादा होने वाली खांसी को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये ट्यूबरक्लॉसिस या टीबी का लक्षण हो सकता है, टीबी का पता अगर वक्त लगते चल जाए तो इसके खतरे से बचा जा सकता है.
टीबी की बीमारी है खतरनाक
कई बार टीबी के वजह से होने वाली खांसी एक महीने से ज्यादा भी खिंच सकती है. टीबी का सही इलाज नहीं किया गया तो कई बार ये मौत का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं कि आप आखिर कैसे पहचाने कि आपको ये गंभीर बीमारी हो चुकी है.
टीबी के लक्षण क्या हैं?
ट्यूबरक्लॉसिस या टीबी को क्षय रोग भी कहा जाता है जो एक संक्रामक रोग है, ये कीटाणुओं के कारण फैलता है. आइए जानते हैं कि ऐसे में हमारा शरीर कौन-कौन से इशारे देता हैं.
-1 से 3 हफ्ते से भी ज्यादा खांसी होना
-शाम को बढ़ने वाला बुखार होना
-सीने में दर्द होना
-वजन का तेजी से घटना
-भूख में कमी होना
-बलगम के साथ खून आना
टीबी से कैसे बचें?
-बच्चों को जन्म से एक महीने के अंगर B.C.G. का टीका लगवाएं.
-जब भी किसी टीबी के मरीज के पास जाएं तो मुंह में रूमाल रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)