Skin Care: त्वचा की दोस्त हैं किचन की ये 5 चीजें, मिल जाएगी Katrina Kaif जैसी फ्लॉलेस स्किन

How To Get Glowing Skin: जो लोग धूप, प्रदूषण के संपर्क में ज्यादा आते हैं उनकी त्वचा रूखी, काली और बेजान होने लगती है, ये खूबसूरत चेहरे की चाहत रखने वालों के लिए मायूसी का सबब है. मार्केट में स्किन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कमी नहीं है, लेकिन इसमें से कई उत्पादों में केमिकल का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है जिससे त्वचा पर काफी बुरा असर पड़ता है, जैसे अनईवेन टोन होना, मुंहासे निकलना, डलनेस आना, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. घर की कुछ चीजों का इस्तेमाल करेंगे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जैसी फ्लॉलेस स्किन हासिल की जा सकती है.

Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा Mon, 12 Dec 2022-6:33 am,
1/5

बेसन

बेसन हमारी त्वचा के लिए हेल्दी है इससे स्किन सुंदर और मुलायम हो सकती है क्योंकि इसमें स्किन के लिए जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसका पेस्ट चेहरे पर रेगुलर लगाया जाए तो मनचाहा रिजल्ट मिल सकता है.

 

2/5

दही

दही (Curd) में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं, इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड में ब्लीचिंग और मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है. इससे त्वचा पर मौजूद झाइयों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है. 

3/5

शहद

इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि शहद स्किन के लिए कितना अच्छा है, यही वजह है कि कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल होता है. इसमें ब्लीचिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं जो दाग-धब्बे, मुंहासे और उम्र के असर को कम कर सकते हैं.

4/5

नींबू

नींबू हमारी त्वचा को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो सकता है क्योंकि इसमें एसिडिक प्रोपर्टीज होती है जिससे स्किन ब्लीच की जा सकती है. इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो नए सेल्स के प्रोडक्शन को बढ़ा देता है.

5/5

संतरा

संतरा एक ऐसा फल है जिसे विटामिन सी का रिच सोर्स माना जाता है, ये स्किन केयर के लिए एक अहम न्यूट्रिएंट है, इस फ्रूट में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है. अगर आप रेगुलरली संतरा खाएंगे तो त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link