Eye Makeup Tips: सेंसेटिव आंखों पर मेकअप करते समय याद रखें ये जरूरी बातें, लापरवाही पड़ सकती है भारी
मेकअप करना हर लड़की को काफी ज्यादा पसंद होता है. कहीं खास जगह या बाहर कहीं पर जाना होता है, तो कुछ खास तरीके का मेकअप करने का मन करता है. महिलाएं नए-नए मेकअप के तरीको को करना बेहद ही पसंद करती है. काफी लोग गलत तरीके से मेकअप कर लेते हैं, जिसका असर नुकसान हो सकता है. काफी लोगों की आंखें बेहद ही सेंसेटिव होती है. उन लोगों को अपनी आंखों पर मेकअप लगाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
सेंसेटिव आंखें
सेंसेटिव आंखों का ध्यान रखना बेहद ही ज्यादा जरूरी होता है. महिला मेकअप करना बेहद ही पसंद करती हैं. नए-नए मेकअप के तरीकों को रोजाना ट्राई करना बेहद ही अच्छा लगता है. आंखों को खूबसूरत करना भी हर महिला को बेहद ही ज्यादा पसंद होता है. सेंसेटिव आंखों पर मेकअप लगाते समय सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए. बिना हाथ धोए मेकअप करने से आंखों में खतरा हो सकता है.
पाउडर की जगह क्रीम
जब भी आप मेकअप लगाते हैं आपको उसको रात के समय सोते समय उसको साफ करना बेहद ही ज्यादा जरूरी होता है. ताकि आपके चेहरे को किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो जाए. जब भी अपनी नाजूक आंखों पर मेकअप लगाते हैं तो आपको कम पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए. आप चाहे तो पाउडर की जगह किसी भी अच्छी क्रीम को अपनी आंखों में लगा सकते हैं.
ब्रश या स्पंज को हमेशा साफ
मेकअप करते समय काफी लोग अपने ब्रश या स्पंज को ठीक तरीके साफ नहीं करते हैं. उसमें बेहद ही सारी गंदगी होती है जो हमारे चेहरे पर आती है. हमेशा आपको ध्यान में रखना चाहिए कि आप ब्रश या स्पंज को हमेशा साफ-सुथरा रखें. गंदा आंखों पर लगाने से आपकी नाजूक आंखों पर कई नुकसान हो सकता है. गंदे ब्रश से आपको स्किन एलर्जी भी हो सकती है.
मेकअप को अच्छे से साफ
काफी लोग अपनी आंखों पर मेकअप लगाएं ही सो जाते हैं, जो आपकी आई पर काफी बुरा असर डालते हैं. जब भी आप रात के समय सोने के लिए जाएं तो आपको अपने मेकअप को अच्छे से साफ करके ही सोना चाहिए. मेकअप लगाकर सोने से आंखों में एलर्जी जैसी समस्या भी आपको होने लग जाती है. आपकी अपनी आंखों को ठंडे पानी से अच्छे से धोकर ही सोना चाहिए.
आंखों पर आप ज्यादा मेकअप नहीं
मेकअप प्रोडक्ट खरीदते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि ऐसी चीजें हो जो आपकी आंखों को अच्छे से रख सके. आंखों में एलर्जी होने की संभावना होने पर उस प्रोडक्ट को बाहर कर देना चाहिए. आपको कोशिश यही रखनी चाहिए कि आंखों पर आप ज्यादा मेकअप न लगाएं.