Impotence In Men: गलती से भी मत खाना ये 3 चीजें, चली जाएगी मर्दानगी; जिंदगीभर रहेगा पछतावा
Foods That Increase Impotence: बेडरूम में परफार्मेंस बेहतर करने के लिए कई पुरुष अक्सर भोजन से जुड़े विभिन्न एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं लेकिन उन्हें 3 चीजें कभी नहीं खानी चाहिए वरना नपुंसकता आते देर नहीं लगेगी.
Pururshon Mein Napunsakta ki Wajah: कपल्स के बीच हेल्दी रिलेशन के लिए उनमें नियमित रूप से रिलेशन बनना जरूरी माना जाता है. इससे दोनों की यौन इच्छाएं संतुष्ट होती हैं, साथ ही जीवन जीने के लिए नई ऊर्जा मिलती है. बेडरूम में अपनी परफॉर्मेंस मजबूत करने के लिए कई पुरुष नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. इनमें कई प्रकार की जड़ी-बूटियां और दूसरी चीजों का सेवन भी शामिल है. आज हम आपको 3 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप गलती से भी कभी सेवन मत कर लेना वरना आपकी मर्दानगी हमेशा के लिए आपसे रूठ जाएगी. कहते हैं कि पुराने जमाने में साधु संत भी कामवासना से दूर रहने के लिए इन्हीं 3 चीजों का सेवन करते थे. आइए जानते हैं कि वे खास चीजें क्या हैं.
पुरुषों में नपुंसकता बढ़ाने वाली वजहें (Pururshon Mein Napunsakta ki Wajah)
आंवले के ज्यादा सेवन से बचें
आंवले को विटामिन- सी का प्रमुख स्रोत माना जाता है. महिलाओं के लिए आंवले का सेवन वरदान की तरह माना जाता है. इससे उनकी इम्यूनिटी मजबूत होती है. पुरुष भी इसे खा सकते हैं लेकिन कभी-कभार ही. इसका ज्यादा सेवन करने से उनकी मर्दानगी (Foods That Increase Impotence) हमेशा के लिए जा सकती है. इसकी वजह ये है कि आंवले का सेवन शरीर में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का उत्पादन कम कर देता है, जिससे नपुंसकता आने लगती है.
न खाएं ज्यादा आचार
भोजन के साथ अचार खाना सभी को अच्छा लगता है. इनमें आम का अचार भी शामिल हैं. अगर आप भी आम का अचार ज्यादा खाते हैं तो इस आदत पर थोड़ा अंकुश लगा लें. यह अचार पुरुष हार्मोन (Foods That Increase Impotence) में गिरावट ला देता है, जिससे निजी पलों में पार्टनर के सामने पुरुष फेल हो जाता है. इसका असर दोनों के व्यक्तिगत संबंधों पर भी पड़ता है और जमा-जमाया रिश्ता दरकने लग जाता है.
यह चीज बना देती है नपुंसक!
केला, उसके पत्ते और तने को देश के कई हिस्सों में खाया जाता है. लेकिन गलती से भी उसकी जड़ का सेवन नहीं करना चाहिए. कहते हैं कि अगर 3 दिनों किसी युवक को केले की जड़ का रस पिला दें तो पुरुष नपुंसक (Foods That Increase Impotence) बन जाता है. इसकी वजह ये है कि केले की जड़ का रस शरीर में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का लेवल हद दर्जे तक गिरा देता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)