रतन टाटा, एक ऐसा नाम जो सिर्फ उद्योग जगत में ही नहीं, बल्कि सादगी और सरलता के प्रतीक के रूप में भी जाना जाता है. भारत के इस विशेष 'रतन' ने अपने अनूठे स्टाइल और साधारण लेकिन प्रभावी व्यक्तित्व से देशभर के लोगों के दिलों पर राज किया है. जहां एक ओर बिजनेसमैन को आमतौर पर सूट-बूट में देखा जाता है, वहीं रतन टाटा का ड्रेसिंग सेंस अपनी अलग ही कहानी कहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रतन टाटा का ड्रेसिंग स्टाइल हमेशा सादगी का प्रतीक रहा है, जिसमें शर्ट और ट्राउजर उनकी पहचान बन चुके थे. चाहे वह ऑफिशियल मीटिंग में हों या किसी सामाजिक कार्यक्रम में, उनका ड्रेसिंग स्टाइल हर जगह सेम ही रहता था. उनकी बेसिक, क्लासी और सिंपल वॉर्डरोब में प्लेन शर्ट, ट्राउजर और कभी-कभी सूट ही नजर आते थे.


कॉलेज के दिनों से ही स्टाइलिश
रतन टाटा का स्टाइल कॉलेज के दिनों से ही आकर्षक था. कॉलेज की छुट्टियों में जब वे पहली बार टाटा स्टील प्लांट पहुंचे थे, तो उनकी ब्लैक एंड वाइट फोटो में सादगी और स्टाइल का बेहतरीन मेल देखा जा सकता है. टी-शर्ट और ट्राउजर में उनका स्टाइल चार्मिंग लगता था और उनका व्यक्तित्व किसी हीरो से कम नहीं दिखता था.


ऑफिस के लिए सूट-बूट और फॉर्मल शर्ट
ऑफिस और बड़ी मीटिंग्स के लिए रतन टाटा हमेशा सूट-बूट में तैयार रहते थे. गहरे रंग के सूट के साथ वाइट शर्ट उनकी वॉर्डरोब की खास पहचान थी. चाहे वह ग्रीन टाई पहनें या पोल्का डॉट्स वाले सूट, उनका अंदाज हमेशा क्लासी रहता था. सूट-बूट की इस सादगी ने भी उन्हें एक अलग पहचान दी.


वापसी सादगी में
बढ़ती उम्र के साथ रतन टाटा एक बार फिर से अपने पुराने और सादे लुक में लौट आए. प्लेन शर्ट और ट्राउजर में उन्हें अक्सर देखा गया, और उनकी सबसे खास पहचान उनकी शर्ट के नीचे वाइट इनर पहनने की थी. रतन टाटा का सादा लेकिन आकर्षक ड्रेसिंग सेंस सभी के दिलों में गहरी छाप छोड़ता है, और यह सादगी उनके जीवन के हर पहलू में झलकती थी.