ट्विंकल खन्ना फिल्म इंडस्ट्री में अपने स्ट्रेट फॉरवर्ड और सारकास्टिक नेचर के लिए जानी जाती हैं. फनी बोन्स के नाम से जाने वाली अक्षय कुमारी की बीवी हाल ही में मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग पार्टी पर कमेंट करक सुर्खियों में बनी हुई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विंकल खन्ना ने एक लेख लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि वह चाहती है कि उनके बच्चे भागकर शादी कर लें. क्योंकि ना तो अक्षय कुमार देर तक जाग सकते हैं और ना वह खुद नीता अंबानी की तरह डांस कर सकती हैं. उन्होंने बताया कि मुझे शादी का ताम-झाम बिल्कुल पसंद नहीं है. इसलिए मुझे इससे कोई परेशानी नहीं होगी कि मेरे बच्चे अपनी मर्जी से शादी कर लें. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को लेकर ऐसी बात कही जिससे हर मां को सीख लेनी चाहिए.


मैं चाहती हूं वह सेफ रहे!

ट्विंकल खन्ना ने अपने लेख में बताया कि वह अक्सर यह सोचती हैं कि क्या मेरी बेटी शादी के बाद अपना सरनेम बदल लेगी. वह बस खुश रहे और सुरक्षित रहे. मैं अपनी तरफ से उसे बताती रहती हूं कि बिना डरे अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना चाहिए.


बेटी को इंडिपेंडेंट बनाना मां की जिम्मेदारी

एक औरत ही औरत के जीवन में आने वाली परेशानियों को समझती है. इसलिए बेटी को इंडिपेंडेंट बनाने की जिम्मेदारी मां पर ज्यादा होती है. हर मां को अपनी बेटी को इस तरह से बढ़ा नहीं करना चाहिए कि उसे किसी भी चीज के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहना पड़े.


अधिकार के लिए लड़ना सिखाएं

इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि हा आज भी हम एक ऐसे समाज का हिस्सा हैं जहां पुरुषों को ज्यादा महत्व दिया जाता है. ऐसे में एक औरत को अपना जीवन उसके अनुरूप ही ढलना होता है अपने अधिकारों के लिए भी उसकी हामी जरूरत होती है. इसमें कोई दोराय नहीं कि अब महिलाएं अपनी इच्छा से जीवन जी रही हैं, लेकिन इसके लिए मानसिक रूप से मजबूत बनना बहुत जरूरी होता. ऐसे में एक मां को अपनी बेटी को उसके बचपन से तैयार करना चाहिए.