पहली डेट हर किसी के लिए खास होती है. इस दिन आप किसी नए व्यक्ति से मिलते हैं और एक-दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं. पहली डेट पर आपकी छवि काफी हद तक बन जाती है. इसलिए, पहली डेट पर एक अच्छा इंप्रेशन छोड़ना बेहद जरूरी होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन कई बार कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से आपका पूरा इंप्रेशन खराब हो सकता है. अगर आप पहली डेट पर लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो इन गलतियों से बचना बहुत जरूरी है.


1. देर से पहुंचना
पहली डेट पर समय का बहुत महत्व होता है. अगर आप समय से नहीं पहुंचे तो लड़की को लगेगा कि आप उसके लिए समय नहीं निकालते हैं. इसलिए हमेशा समय से पहुंचने की कोशिश करें.


2. ज्यादा बात करना
पहली डेट पर ज्यादा बात करना भी एक गलती हो सकती है. अगर आप लगातार बोलते रहेंगे तो लड़की को अपनी बात कहने का मौका नहीं मिलेगा. इसलिए बातचीत में संतुलन बनाए रखें और लड़की को भी बोलने का मौका दें.


3. बहुत ज्यादा शर्माना
शर्माना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा शर्माना भी गलत है. अगर आप बहुत ज्यादा शर्माएंगे तो लड़की को लगेगा कि आप में आत्मविश्वास की कमी है. इसलिए आत्मविश्वास के साथ बात करें.


4. रूड बिहेवियर
पहली डेट पर रूड बिहेवियर करना बिल्कुल भी सही नहीं है. अगर आप किसी वेटर या किसी और के साथरूड बिहेवियर करेंगे तो लड़की को लगेगा कि आप किस तरह का इंसान हैं.


5. पैसों के बारे में बात करना
पहली डेट पर पैसों के बारे में बात करना बहुत अजीब लगता है. इसलिए पैसों के बारे में बात करने से बचें.


6. मोबाइल पर ज्यादा ध्यान देना
पहली डेट पर मोबाइल पर ज्यादा ध्यान देना बहुत बड़ी गलती है. अगर आप लगातार मोबाइल पर ही लगे रहेंगे तो लड़की को लगेगा कि आप उसकी बातों में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.


7. भविष्य के बारे में ज्यादा बातें करना
पहली डेट पर भविष्य के बारे में ज्यादा बातें करना भी सही नहीं है. अभी आप दोनों एक-दूसरे को जान ही रहे हैं इसलिए भविष्य के बारे में बात करने से बचें.