क्या आप ब्रेकअप के बाद दूसरे रिश्ते के लिए तैयार हैं? इन सवालों में छिपा है इसका जवाब
Right Time To Start Dating After Breakup: ब्रेकअप के बाद दोबारा रिलेशनशिप में आने से पहले अच्छे से इस बारे में सोच लेना बहुत जरूरी होता है.
रिलेशनशिप जिंदगी का एक अहम हिस्सा है. इसे शुरू करने से लेकर खत्म करने तक बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत होती है. क्योंकि एक खराब रिश्ता आपके मेंटल हेल्थ को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता है.
इसमें कोई दोराय नहीं कि अकेला रहना आसान नहीं है. लेकिन अकेलेपन से बचने के लिए जल्दबाजी में रिश्ता शुरू करना एक अच्छा विचार नहीं है. इसलिए एक ब्रेकअप के बाद दोबारा रिलेशन में आने के लिए यह जानना जरूरी है कि आप इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हैं कि नहीं?
क्या आप ब्रेकअप से मूव ऑन कर चुके हैं?
यदि आप अपने ब्रेकअप से बाहर नहीं निकल पाएं हैं तो कभी भी दूसरे रिश्ते को शुरू करने की गलती ना करें. ब्रेकअप को भूलाने के लिए बनाए गए रिश्ते आमतौर पर समय के साथ टॉक्सिक होते जाते हैं.
इसे भी पढ़ें- क्यों होता है ब्रेकअप? पार्टनर के साथ नहीं खराब करना है रिश्ता तो मान लें देवी चित्रलेखा की ये बात
एक्स की याद आती है?
जिसके साथ कभी अच्छा समय बिताया गया हो उसे दिमाग से पूरी तरह से निकाल पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं होता है. लेकिन यदि आप बार-बार ही अपने एक्स की याद में खो जाते हैं, बातों में अक्सर उनका जिक्र करते हैं, तो अभी आप दोबारा डेटिंग के लिए तैयार नहीं हैं.
अकेले में कैसा महसूस होता है?
यदि आप एक हेल्दी रिलेशन चाहते हैं, तो तब तक डेटिंग ना करें जब तक आप अकेले एंजॉय करना नहीं सीख जाते हैं. अक्सर लोग लंबे रिलेशन के टूटने पर खुद के साथ समय नहीं बिता पाते हैं. उन्हें हमेशा खुश रहने के लिए किसी ना किसी की जरूरत होती है.
इसे भी पढ़ें- Long Distance रिलेशनशिप मजबूत बनाने के 5 आसान टिप्स, दिलों के बीच कभी नहीं आएगी दूरी
क्या आपको पता है, रिश्ते से आप क्या चाहते हैं?
यदि आप अपने रिलेशन को लेकर किसी एक प्वाइंट पर नहीं पहुंच हैं, तो टाइमपास के लिए एक रिश्ते से दूसरे रिश्ते में जाना आपके लिए अच्छा नहीं है. ऐसा करने वाले लोग अक्सर आखिरी में डिप्रेशन और सेल्फ गील्ट का शिकार हो जाते हैं.