Enemy As Friend: मशहूर इंग्लिश राइटर ऑस्कर वाइल्ड ने कहा था, "प्यार के मुकाबले दोस्ती ज्यादा ट्रैजिक होती है, क्योंकि ये लंबे समय तक टिकती है." बचपन से लेकर बुढ़ापे तक हम जिंदगी के हर पड़ाव में दोस्त बनाते हैं, ताकि मुसीबत आने पर वो इंसान काम आ सके, लेकिन जरूरी नहीं कि हर दोस्ती भावनात्मक हो, कई बार हमारे साथी असल में छिपे हुए दुश्मन होते हैं, जिनको वक्त रहते पहचानना जरूरी है, वरना बाद में परेशानी पैदा कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी आदते हैं जिनकी जरिए आप पता लगा सकता है कि दोस्त के रूप में आपने दुश्मन पाल रखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे दोस्तों से रहें दूर


1. पीठ पीछे बुराई करने वाला

कुछ लोग तो आपके सामने जमकर तारीफ करते हैं, लेकिन पीठ पीछे खुलकर बुराई करने से बाज नहीं आते, ऐसे लोग आस्तीन के सांप की तरह होते हैं, जो वक्त पड़ने पर आपको भी काट सकते हैं, ऐसे दोस्तों से जितनी दूरी बना लें उतना ही बेहतर है.


2. दुख में साथ छोड़ने वाले

आमतौर पर हम दोस्ती इसलिए भी रखते हैं कि सुख-दुख में साथ दे सके, लेकिन अगर आपका दोस्त मुसीबत आने पर साथ छोड़ देता है, या बहाने बनाने लगता है, तो ऐसी फ्रेंडशिप का कोई मतलब नहीं है. आप ऐसे शख्स पर अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं.


3. फायदा उठाने वाला

आजकल फ्रेंड्स विद बेनिफिट वाला चलन बढ़ा है, लोग मतलब के लिए दोस्ती रखने लगे हैं. अगर आप ये पाएं कि आपका दोस्त हमेशा फायदे की बात करता है, या बेनिफिट उठाना चाहता है, तो जब उसका मतलब निकल जाएगा तो वो आपका साथ छोड़ देगा, ये दोस्त होने से अकेला रहना ज्यादा बेहतर है, क्योंकि वो आपकी पोस्ट, पैसे और पावर को ही वैल्यू देता है, आपको नहीं.


4. नेगेटिव विचार वाला दोस्त

अगर आप अपनी लाइफ में तरक्की करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों और दोस्तों से मीलों की दूरी बना लें जो हमेशा नेगेटिव बातें करते हैं और आपको डिमोटिवेट करने की कोशिश करते हैं. ऐसे इंसानों के बीच रहकर आपका कॉन्फिडेंस लो हो सकता है.