What Is The Secret Ingredient To a Happy Marriage: शादी एक खूबसूरत बंधन है, लेकिन इसे खुशहाल बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. आमतौर पर ज्यादातर कपल्स के बीच शादी के कुछ दिन बाद से ही लड़ाई-झगड़े और शिकायतों का एक लंबा दौर चालू हो जाता है. इससे कई बार शादियां टूटने के कगार पर भी आ जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि इससे बचने का एक बहुत ही आसान उपाय है, लेकिन आमतौर पर कपल्स इसे खुद ही नहीं करना चाहते हैं. पर यदि आप अपने शादी को लंबे समय तक खुशियों से भरे रखना चाहते हैं तो इसे जरूर आजमाएं, क्या है शादी को बचाने की यह तरकीब चलिए जानते हैं-


सोने से पहले करें ये काम

रोज रात में सोने से पहले हमेशा अपने पार्टनर के साथ बात करें. उनके बीते हुए दिन के अनुभव को जानें, अपने अनुभव को शेयर करें. अगले दिन की शुरुआत के लिए साथ मिलकर प्लानिंग करें, और इसे फॉलो करने की कोशिश करें. ऐसा करने से पार्टनर की अपेक्षाओं के बारे में पता चलता है, जिसकी मदद से आप एक-दूसरे को खुश रख पाते हैं.

इसे भी पढ़ें- Vidya Balan ने बताया शादी के रिश्ते को मजबूत बनाने का तरीका, न्यू मैरिड कपल्स के लिए गुरु मंत्र से कम नहीं


 


आराम से झगड़े को सुलझाए

कपल्स के बीच चाहे जितना प्यार हो, झगड़ा होना नेचुरल है. माना जाता है कि जिस रिश्ते में झगड़े नहीं होते हैं, उसकी बुनियाद झूठ पर टिकी होती है. इसलिए झगड़ों से चिंतित ना हो. लेकिन हां झगड़ों बिना सुलझाए आगे बढ़ जाना आपकी शादी को कमजोर बना सकता है. इसलिए सोने से पहले आपस में हुए हर झगड़े को खत्म करके सोएं. 

इसे भी पढ़ें- इन चीजों को साथ में करने से मजबूत होता है पति-पत्नी का रिश्ता, रिश्ते में आ रही दूरी तो तुरंत कर लें ट्राई