वाइफ को पसंद आती है हस्बैंड के ये आदतें, हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए आप भी करें फॉलो
आपने अक्सर पति और पत्नी के बीच झगड़ों के किस्से सुने होंगे, कई बार हस्बैंड की कुछ हैबिट्स वाइफ को पसंद नहीं आती. आइए जानते हैं कि इससे बचने के लिए शौहर को कौन-कौन सी आदतें अपनानी चाहिए.
Husband-Wife Relation: शादी के बाद एक औरत के लिए उसका शौहर और परिवार ही सबकुछ होता है, ससुराल में आने के बाद मां-बाप और भाई बहन से दूर रहना इमोशनली मुश्किल हो जाता है. ऐसे में उसे ये उम्मीद होती है कि पति वो सब करे जिससे मायके की कमी महसूस न हो और जिंदगी का ये सफर आसानी से कट जाए. आइए जानते हैं वाइफ को अपनी हस्बैंड की कौन-कौन सी आदतें पसंद आती है, जिसे पति को जरूर अपनाना चाहिए.
अच्छे हस्बैंड की क्वालिटीज
1. रिस्पेक्ट और केयर
एक औरत को हमेशा ये महसूस होना चाहिए कि उसका पति उसकी रिस्पेक्ट करता है. छोटे-छोटे कामों में मदद करना, उसकी बातों को ध्यान से सुनना, उसके इमोशन का ख्याल रखना, ये सारी आदतें बीवी को बेहद पसंद आती हैं.
2. मजाकिया अंदाज
लाइफ में थोड़ा ह्यूमर भी होना जरूरी है, वरना जिंदगी बोरिंग हो जाती है. अगर पति का अंदाज मजाकिया और वाइफ को खुश करने वाला है है तो शादीशुदा जिंदगी मजे से गुजरेगी.
3. क्वालिटी टाइम स्पेंड करना
इस बात में कोई शक नहीं है कि मौजूदा वक्त में हस्बैंड को काम से कम फुर्सत मिलती है, क्योंकि उसे फैमिली के फ्यूचर की चिंता होती है. इसके बावजूद पति तो अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम जरूर स्पेंड करना चाहिए, क्योंकि इससे रिश्ते में मजबूती आती है.
4. सपोर्ट करना
शादी के बाद हर औरत का कुछ ख्वाब और अरमान होता है, जिसे पूरा करने के लिए उसे हस्बैंड के सपोर्ट की जरूरत होती है. अगर पति उसे सपोर्ट करता है तो ये रिश्ते के लिहाज से काफी पॉजिटिव साइन माना जाता है. अगर पति घर के कामों में हाथ बंटाता है तो फिर इससे अच्छी बात और कोई हो नहीं सकती.
5. सिक्योरिटी
हर औरत चाहती है कि वो अपने शौहर की पनान में महफूज रहे. अगर पति उसे ये अहसास कराता है तो ये बात वाइफ को काफी सुकून देती है. अगर वो आफके साथ सिक्योर नहीं फील कर रही है तो रिश्ते को निभाना मुश्किल हो जाता है.
6. भरोसा
किसी भी रिश्ते में भरोसा होना बेहद जरूरी है. अगर पति झूठ नहीं बोलता, वादाखिलाफी नहीं करता, किसी काम को नहीं टालता, चीटिंग नहीं करता, तो वो अपनी वाइफ का अज़ीज़ बन जाता है.
7. रोमांटिक अंदाज
रोमांस किसी भी रिश्ते में मिठास घोल देता है. अगर पति अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक होता है तो उनके रिश्ते में हमेशा ताजगी बनी रहेगी. दोनों कभी एक दूसरे से बोर नहीं होंगे.