Strong Relationship Tips: रिश्तों से है ग्रहों का गहरा नाता, इन उपायों को अपनाएं और संबंधों को रखें मधुर
हमारे रिश्तों पर ग्रहों का प्रभाव पड़ता है. सभी नौ ग्रह हमारे किसी न किसी रिश्ते से जुड़े होते हैं. और हमारे रिश्ते प्रत्यक्ष रूप से हमारे लाइफस्टाइल (Relationships Are Deeply Related To The Planets) से जुड़े होते हैं. यदि आपके रिश्ते सही रहते हैं, उनमें प्रेम, सम्मान का भाव बना रहता है तो आपके जीवन और रिश्तों पर ग्रहों का सकारात्मक असर पड़ेगा.
नई दिल्ली: हमारे जीवन में रिश्तों की बहुत अहमियत होती है. हमारे परिवार के सदस्यों से जुड़ाव और उनसे बॉन्डिंग हमारे सेहत और दिनचर्या दोनों पर असर डालता है. इसलिए जरूरी है कि हम अपने संबंधों को मधुर बना कर चलें. आपको बता दें कि ग्रहों (Relationships Are Deeply Related To The Planets) का संबंध हमारे जीवन से जुड़ा है. ग्रह हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़े होते हैं. हमारे लाइफस्टाइल पर भी ग्रहों का बहुत गहरा असर पड़ता है. ग्रहों का संबंश हमारे रिश्तों के साथ भी जुड़ा हुआ है.
लाइफस्टाइल में ग्रहों की भूमिका
हमारे रिश्तों पर ग्रहों का प्रभाव पड़ता है. सभी नौ ग्रह हमारे किसी न किसी रिश्ते से जुड़े होते हैं. और हमारे रिश्ते प्रत्यक्ष रूप से हमारे लाइफस्टाइल से जुड़े होते हैं. यदि आपके रिश्ते सही रहते हैं, उनमें प्रेम, सम्मान का भाव बना रहता है तो आपके जीवन और रिश्तों पर ग्रहों का सकारात्मक असर पड़ेगा. ग्रहों के सकारात्मक प्रभाव के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन दूसरे उपायों को अपनाने से बेहतर है अपने रिश्तों को सही रखना. तो आइए आज जानते हैं कि ग्रहों का हमारे रिश्तों से क्या संबंध है.
पिता के साथ
हमारे जीवन में पिता की भूमिका सबसे ज्यादा होती है। पिता का साया हमें हर परेशानी से बचाकर रखता है. पिता के साथ हमारे रिश्तों से सूर्य ग्रह जुड़ा है. अगर कोई शख्स अपने पिता का सम्मान नहीं करता या पिता से दूरी बना लेता है ऐसा व्यक्ति अपने सूर्य को कमजोर करता है. इससे आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां आपको घेर सकती हैं. जैसे बीमारियां, आर्थिक संकट या तनाव. सूर्य को खुश करने के सारे उपाय तब तक असर नहीं करते हैं जब तक व्यक्ति के रिश्ते पिता के साथ अच्छे नहीं हो जाते हैं. इसलिए अगर आप भी अपने जीवन में सफलता चाहते हैं तो पिता के साथ संबंध मधुर रखें ये आपके सूर्य को मजबूत रखेगा.
VIDEO
मां के साथ रिश्ते
मां (Strong Bonding With Mother)को धरती का भगवान कहते हैं. मां के साथ रिश्ते खराब होने से आपके चंद्रमा बुरा असर डालते हैं. मां को अपमानित करने, अपशब्द कहने से चंद्रमा नाराज होते हैं जिसके कारण आपको बीमारियां लग सकती हैं. तो एक स्वस्थ और बेहतर लाइफस्टाइल के लिए मां के साथ मधुर संबंध बेहद जरूरी है. मां से खराब रिश्ते आपकी तरक्की रोक सकते हैं और आप आर्थिक तंगी में फंस सकते हैं.
ससुराल में मधुर संबंध
रिश्तों की कड़ी बेहद मजबूत और लंबी होती है. आपके रिश्ते ससुराल वालों के साथ, चाचा-चाची, ताऊ और दूसरे संबंधियों के साथ अच्छे या बुरे मंगल ग्रह की वजह से होते हैं. आपके छोटे भाई बहन के साथ भी आपके रिश्तों से मंगल ग्रह जुड़ा हुआ है. मंगल मजबूत करने के लिए पहले आपको अपने भाई- बहन से रिश्ते मजबूत रखने चाहिए.
जीवनसाथी से मधुर संबंध
भाई-बहन, मामा, मामी और आपके विरोधियों से आपके रिश्ते बुध ग्रह के कारण निर्धारित होते हैं. गुरु और शुक्र आपके जीवनसाथी और दोस्तों के साथ बेहतर संबंध बनाते हैं. अगर आपको अपने गुरु और शुक्र मजबूत रखने हो तो अपने जीवांसाथ को सम्मान और प्रेम दें. शनि ग्रह के कारण पिता, सास-ससुर, बेटे-बेटियों और दोस्तों के साथ रिश्ते अच्छे बनते हैं.
दादा से स्ट्रॉंग बान्डिंग बेहद जरूरी
घर की नींव दादा- दादी से रिश्ते की मजबूती बेहद जरूरी है. राहु दादा से रिश्तों के लिए जिम्मेदार है वहीं केतु नाना से रिश्ते के लिए. राहु का संबंध आपके दादा के साथ साथ ससुराल पक्ष के लोगों के साथ भी जुड़ा है.
रिश्तों को ठीक करने के लिए करें ये उपाय-
1. पिता से अपने रिश्तों को ठीक करने के लिए सूर्य देव को जल अर्पित करें.
2. रविवार का उपवास रखने से भी अच्छा फल मिलेगा.
3. माता के साथ अच्छे रिश्ते करने के लिए शिव जी की उपासना करें.
4. सोमवार को शिव मंदिर में जाकर सफेद फूल और जल अर्पित करें.
5. भाई बहन के साथ रिश्तों को अच्छा करने के लिए हनुमान जी की उपासना करें.
6. मंगलवार को गुड़ का दान करना भी लाभकारी होगा.
7. ननिहाल के रिश्तों के लिए ढेर सारे पौधे लगाएं.
8. बुधवार को गाय या पशु को चारा खिलाना भी लाभदायक होगा.
9. ददिहाल या संतान के रिश्तों के लिए बृहस्पतिवार को कृष्णजी को हल्दी का तिलक लगाएं.
10. दाम्पत्य जीवन में प्यार बनाए रखने के लिए शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा करें. इस दिन सफेद मिठाई का दान करने से भी लाभ मिलता है.
11. अधीनस्थों के साथ रिश्तों को अच्छा करने के लिए शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाएं. इसके अलावा अपने अधीनस्थों को इस दिन मिठाई जरूर बांटें.
लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV