Rice Water For Hair Growth: आजकल खानपान में गड़बड़ी और पानी में घुलते टॉक्सिंस की वजह से बाल झड़ने और सफेद होने की समस्याएं आम हो गई हैं. इसके इलाज के लिए कई लोग डाई और दवाओं का सहारा लेते हैं. वहीं काफी लोग साइड इफेक्ट्स के डर की वजह से इन्हें इस्तेमाल करने से परहेज करते हैं. अगर आप भी बालों को मजबूत और घने करना चाहती हैं तो आज हम आपको चावल के पानी का उपाय बताते हैं. इस उपाय को करने से आपके बाल मुलायम और लंबे हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि वह उपाय क्या हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई देशों में महिलाएं कर रहीं इस्तेमाल


जापान, चीन समेत कई दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में महिलाएं सदियों से बालों के उपचार के लिए चावल के पानी (Rice Water For Hair Growth) का इस्तेमाल करती आ रही हैं. इसकी वजह से उनके बाल घने, लंबे और सिल्की रहते हैं. वर्ष 2010 में इस मुद्दे पर प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट में भी चावल के पानी को बालों के लिए फायदेमंद बताया गया था. 


इस तरह इस्तेमाल करें चावल का पानी 


इस उपाय का इस्तेमाल करने के लिए चावल को कुछ देर तक पानी (Rice Water For Hair Growth) में भिगोकर रखें. इसके बाद चावल को छान लें और पानी को एक अलग बर्तन में रख लें. फिर उस उबले पानी को कुछ दिनों के लिए ऐसे ही रख दें. जब वह पानी थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो सबसे पहले बालों में शैंपू लगाकर साफ करें. इसके बाद बाल धोकर उसमें तेल की तरह चावल के गाढ़े पानी को लगा लें. 


खत्म हो जाती है डैंड्रफ की समस्या


बालों में चावल का पानी (Rice Water For Hair Growth) लगाने के बाद करीब 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद उसे साफ गुनगुने पानी से धो लें. चावल का यह पानी टोनर का भी काम करता है. इसके इस्तेमाल से बालों में डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाती है. चावल के पानी मे मौजूद विटामिन बी व ई, मिनरल, एमिनो एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं, जिससे उनका झड़ना रुक जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं