Saturday Remedies: शनिवार को न करें इन चीजों की खरीदारी, जिंदगी में बनी रहेगी सुख-शांति
शनिवार (Saturday) को शनि देव का दिन माना जाता है. इस दिन कुछ चीजें खरीदने और करने की मनाही होती है. अगर आप घर में सुख-शांति चाहते हैं तो शनिवार को ये चीजें करने से बचें (Saturday Remedies).
नई दिल्ली: हिन्दू धर्म (Religion) में हर चीज के लिए खास दिन और तिथियां तय की गई हैं. शनिवार (Saturday) को शनि देव (Shani Dev) का दिन माना जाता है. मान्यता है कि शनि देव को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है और इसीलिए हफ्ते के इस दिन कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे वे नाराज हों. घर में सुख-शांति चाहते हैं तो शनिवार को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें (Saturday Remedies).
शनिवार को रखें इन बातों का ध्यान
ज्यादातर लोगों की शनिवार को छुट्टी होती है. इसलिए वे घूमने-फिरने और शॉपिंग का प्लान शनिवार के लिए रिजर्व रखते हैं. हालांकि, हिन्दू धर्म में शनिवार को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. इनके अनुसार, शनिवार को कुछ चीजें नहीं खरीदनी चाहिए और कुछ कामों को करने से भी बचना चाहिए (Saturday Remedies).
यह भी पढ़ें- अब घर में इस तरीके से उगाएं लहसुन, सब्जी मंडी जाने की टेंशन होगी खत्म
शनिवार को क्या न खरीदें
शनिवार को लोहा, लोहे से बनी कोई चीज, नमक, काला तिल, सरसों का तेल, काले जूते आदि नहीं खरीदने चाहिए. कहा जाता है कि शनिवार को नमक खरीदने से कर्ज चढ़ता है और काले तिल या जूते खरीदने से आपके काम में रुकावट आ सकती है. शनिवार को कपड़े भी नहीं खरीदने चाहिए (What Not To Buy On Saturday).
यह भी पढ़ें- पेट ठीक करने से लेकर घर की सफाई तक में काम आएगी ये चीज, कीमत सिर्फ 8 रुपये
शनिवार को न करें ये काम
शनिवार को नाखून और बाल नहीं कटवाने चाहिए. साथ ही लाल चीजों का सेवन करने से भी बचना चाहिए. इस दिन नमक, झाड़ू और कपड़ों का दान नहीं करना चाहिए. शनिवार को किसी के साथ बिना मतलब के विवाद में न उलझें.