नई दिल्ली : नाभि में खुजली के होना आम नहीं है. कई बार नाभि में खुजली लगातार कई दिनों तक होती है. कुछ मामलों में खुजली के साथ-साथ नाभि के आसपास दाने भी हो जाते हैं, जो कि बाद में इंफेक्शन का रूप ले लेते हैं और कुछ मामलों में नाभि से पानी निकलने लगता है. क्या आप जानते हैं नाभि में खुजली कई गंभीर कारणों से भी हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे आखिर वे कौन से कारण हैं जो नाभि में खुजली होने के लिए जिम्मेदार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें :-  जल्दी मोटापा कम करना है तो इस तरह करें आजवाइन का सेवन, झटपट मिलेगा फायदा


खुजली वाली नाभि के कुछ विशिष्ट कारण हैं 



ये भी पढ़ें :- दलदल में मक्खन डाल देने से वो नहीं होता खराब, क्या जानते हैं ये टेक्नीक


  • बैक्टीरियल इंफेक्शन - लिंट, पसीना और मृत त्वचा आपकी नाभि में जमा हो सकती है और बैक्टीरिया के विकास और इंफेक्शन का कारण बन सकती है. कभी-कभी आपके नाभि में इंफेक्शन के कारण ब्राउन या यैलो रंग का डिस्चार्ज हो सकता है. इसके लिए डॉक्टर आपको पेनिसिलिन या सेफलोस्पोरिन (केफ्लेक्स) जैसे एंटीबायोटिक्स दे सकता है.

  • इन कारणों के अलावा नेवल पियर्सिंग, मच्छर के काटने या बहुत अधिक गर्म चीजें खाने से भी नाभि में खुजली हो सकती है.


इसके लिए आप हल्दी पाउडर में पानी डालकर इसका पेस्ट सीधे खुजली वाली जगह पर लगाएं. पेस्ट के पूरी तरह सूख जाने के बाद इसे अच्छी तरह से साफ कर लें. नारियल के तेल में टी ट्री ऑयल लगाकर खुजली वाली जगह पर दिन में कई बार लगाएं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)