How To Know Kid Have Low Confidence: जीवन में सफल होने के लिए कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी है. हर व्यक्ति में इसका लेवल अलग-अलग हो सकता है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है आत्मविश्वास कम होने की परेशानी पर यदि वक्त रहते काम किया जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी व्यक्ति में आत्मविश्वास के स्तर का अंदाजा उसके बचपन में ही लगाया जा सकता है. ऐसे में यदि आपका बच्चा छोटा है तो अभी से उसकी आदतों और व्यवहारों पर बारीकि से ध्यान दें. यदि वह यहां बताई गई चीजों को ज्यादा करता है, तो समझ जाएं उसके कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने की जरूरत है.


हार बर्दाश्त नहीं कर पाते
जिन बच्चों में कॉन्फिडेंस का लेवल कम होता है, उनके लिए हार या फेलियर को हैंडल कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है. यदि वह किसी काम में सफल नहीं हो पाते हैं, तो वह बुरी तरह से टूट जाते हैं.


दूसरे बच्चों को परेशान करना
लो कॉन्फिडेंस बच्चे अपनी कमजोरी को छिपाने लिए दूसरे को कमजोर दिखाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में वह उन बच्चों को अपना टारगेट बनाते हैं, जो खुद से कुछ नया सीखने या करने की कोशिश करते हैं.


सोशल एक्टिविटी में हिस्सा ना लेना
सोशल एक्टिविटी में हिस्सा ना लेना लो कॉन्फिडेंस वाले बच्चों की सबसे आम आदत होती है. यदि उन्हें 10 लोगों के सामने कोई ऐसा काम करने के लिए कह दिया जाए जिसमें वह बेस्ट तब भी वह परफॉर्म नहीं कर पाते हैं. 


हमेशा इनसिक्योर रहना
लो कॉन्फिडेंस का सामना कर रहे बच्चे बहुत ही इनसिक्योर रहते हैं. वह लोगों को सिर्फ उतना ही बताते हैं, जिससे कोई उनसे बेहतर ना कर पाए. आसान भाषा में कहें तो वह एक हेल्दी कॉम्पिटिशन नहीं करते हैं