Besan For Long And Shiny Hair: हर चीज को सही तरह से इस्‍तेमाल करें तो उससे कई फायदे होते हैं. ऐसे ही अगर ज्‍यादा बेसन का सेवन करें तो ये हमारी बॉडी के लिए नुकसानदायक होता है. वहीं अगर इसका सही तरह से इस्‍तेमाल करें तो कई समस्‍याओं को खत्‍म कर सकता है. अगर आप अपने बालों को लंबे और शाइनी बनाना चाहते हैं तो बेसन आपके लिए बहुत ही लाभयदायक हो सकता है. इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं. वहीं अंडों में प्रोटीन अच्‍छी मात्रा में पाया जाता है. अगर इन दोनों का सही तरीके से इस्‍तेमाल करें तो ये आपके बाल कुछ ही दिनों में लंबे हो जाएंगे.       


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेसन के साथ दही का करें इस्‍तेमाल 


अगर आप बेसन और दही का इस्‍तेमाल करेंगे तो इससे आपके हेयर काफी लंबे और शाइनी हो जाएंगे. आपको बता दें कि दही स्कैल्प की गंदगी को साफ करने में मदद करता है. इसके अलावा हेयर फॉलिकल्स को भी मजबूत बनाने में मदद करता है. अगर बेसन और दही का मिश्रण बालों में लगाया जाए तो आपके बाल लंबे, घने और मुलायम बन जाएंगे. इसे आप ऐसे तैयार कर सकते हैं. इसके लिए लिए दो या तीन चम्मच दही ले लें. इसमें दो चम्मच बेसन मिला लें. इन्‍हें अच्छी तरह से मिला लें और बालों पर लगाएं. इसे 30 मिनट तक रहने दें और फिर बालों को गुनगुने पानी से धो लें. 


बेसन के साथ अंडे का करें इस्‍तेमाज 
 
आप अंडों के फायदे के बारे में तो जरूर जानते होंगे. शायद आपने बालों को शाइनी बनाने के लिए इसका इस्‍तेमाल भी किया होगा, लेकिन अगर आप बेसन के साथ अंडे का इस्‍तेमाल करेंगे तो, इससे आपके बाल बहुत ही चमकने वाले हैं. अंडे में अच्‍छी मात्रा में प्रोटीन पााया जाता है. ऐसे में बालों को हेल्‍थी बनाने के लिए आप इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं. एक कटोरी में दो या तीन चम्मच बेसन लें और उसमें एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं. इन्‍हें अच्‍छी तरह से मिक्स कर लें. इस मिश्रण को 30 मिनट लगा कर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. इससे बालों को पोषण तो मिलेगा ही, इसके अलावा रूखेपन और डैंड्रफ की समस्या भी खत्‍म हो जाएगी. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं