ऐसे बनाएं चॉकलेट को पीसकर फेशियल क्रीम, सब गाल छूते ही कहेंगे `गुगली वूगली वूश`
Homemade Facial Massage Cream: कॉफी सिर्फ पीने के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. आज हम आपको इसी से बने एक असरदार घरेलू नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी स्किन को कई गुना ग्लोइंग बना देगा.
Homemade Chocolate Massage Cream: आप सभी ने कॉफी तो पी ही होगी और घर में केक बनाते समय कोको पाउडर का इस्तेमाल भी किया होगा, लेकिन अगर हम कहें कि इसका इस्तेमाल आप ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह भी कर सकते हैं तो! जी हां, घर पर ऐसी कई चीजें होती हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को और भी ज्यादा ग्लोइंग बना सकती हैं. आज हम आपको एक ऐसी चॉकलेट फेस मसाज क्रीम तैयार करने की रेसिपी बताने वाले हैं, जो न सिर्फ आपको ग्लोइंग स्किन देगी बल्कि त्वचा को इतना सॉफ्ट बना देगी कि हर कोई छूते ही कहेगा 'गुगली वूगली वूश'.
क्या चाहिए?
- 1 चम्मच कोको पाउडर
- 1 चम्मच कॉफी पाउडर
- 1 चम्मच दही
- 1/2 चम्मच बादाम का तेल
ऐसे तैयार करें फेशियल क्रीम
- सबसे पहले एक छोटी कटोरी में कॉफी डाल दें.
- अब इसमें ऊपर बताई गई सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर दें.
- जब एक स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर लगा लें.
- कम से कम 10 मिनट तक सर्कुलेशन मोशन में फेस पर मसाज करें और फिर कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें.
- इसके सूखने के बाद नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें.
- देखिए कैसे आपका चेहरा खिला-खिला नजर आ रहा है.
- आप चाहें तो इस क्रीम से हफ्ते में 2-3 बार फेस मसाज कर सकते हैं.
चॉकलेट फेशियल क्रीम के फायदे
- ये स्किन को पोषण देता है
- कील-मुंहासों को कम करने में मदद करता है
- त्वचा में निखार लाता है
- झुर्रियों को कम करने में मदद करता है
- स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है
इन बातों का भी रखें ध्यान
- अगर आपको कॉफी या चॉकलेट से जुड़ी किसी भी चीज से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें.
- क्रीम लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करना न भूलें.
- किसी भी तरह के घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.