वेपिंग, जिसे अक्सर धूम्रपान का सेफ विकल्प बताया जाता है, दुनिया भर में तेजी से फेमस हो रहा है, खासकर भारत में, जहां इसे 2019 में बैन किया गया था. हालांकि, नए अध्ययन यह संकेत दे रहे हैं कि वेपिंग के प्रभाव शरीर के खून की धमनियों की सेहत पर पड़ते हैं, भले ही ई-सिगरेट में निकोटिन न हो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक हालिया अध्ययन में यह बात सामने आई है कि वेपिंग शरीर में ब्लडस्ट्रीम और ऑक्सीजन लेवल को प्रभावित करता है. इसके साथ ही, वेपिंग प्रजनन स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर डालता है, जिससे पुरुषों में स्पर्म की गुणवत्ता में कमी और महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. 


वेपिंग के इफेक्ट्स

शिकागो में आयोजित रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RSNA) में प्रस्तुत एक अध्ययन में पाया गया कि वेपिंग के बाद फेमोरल आर्टरी में ब्लड सर्कुलेशन की गति में कमी आई और शिराओं में ऑक्सीजन घट गई. यह सूचक है कि वेपिंग सिगरेट की तरह शरीर की ऑक्सीजन लेने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है.

इसे भी पढ़ें- स्मोकिंग से फ्लू और वायरल इंफेक्शन बन सकता है घातक: शोध


 


धमनियों की बीमारी का जोखिम

डॉ. मारीयाने नाब्बाउट, इस अध्ययन की प्रमुख लेखक, ने कहा कि "वह वेपिंग को पारंपरिक सिगरेट की तुलना में कम हानिकारक मानती हैं, लेकिन यह जोखिम मुक्त नहीं है. वेपिंग के तात्कालिक प्रभाव शरीर की रक्त वाहिकाओं पर तुरंत असर डाल सकते हैं और लंबे समय में इससे रक्त वाहिकाओं से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं."


भारत में तेजी से हो रहा फेमस

भारत में तंबाकू का सेवन करने वाली आबादी लगभग 27 प्रतिशत है, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा तंबाकू बाजार बन गया है. 2019 में ई-सिगरेट के बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद, भारत में वेपिंग का चलन गैरकानूनी चैनलों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए जारी है.


फर्टिलिटी को कर रहा डैमेज

विपिंग के प्रभाव केवल श्वसन और रक्त वाहिकाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह प्रजनन स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर डाल सकता है. पुरुषों में यह शुक्राणु की गुणवत्ता को कम कर सकता है, जबकि महिलाओं में यह हार्मोनल असंतुलन, अनियमित मासिक धर्म और गर्भावस्था में समस्याओं का कारण बन सकता है. ऐसे में गर्भवती महिलाएं या जो महिलाएं गर्भधारण करने की कोशिश कर रही हैं, उन्हें वेपिंग से पूरी तरह बचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- ऐसी महिलाओं को नहीं मिलता मां बनने का सुख, ये 5 आदतें खत्म कर देती है बच्चा पैदा करने की शक्ति

 


 


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.