Winter Lip Care: सर्दियों में भी होंठों को मुलायम और खूबसूरत बनाए रखेंगे ये टिप्स
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. इसके साथ ही त्वचा की विभिन्न समस्याएं भी शुरू होने लगी हैं. ठंडी हवा त्वचा को रूखा और बेजान बना देती है. इसका प्रभाव होंठों पर भी नजर आता है. सर्दियों में होंठों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.
नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही त्वचा संबंधी समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं. ठंडी हवा त्वचा को रूखा और बेजान बना देती है. सर्दी के मौसम में होंठ भी रूखे होने लगते हैं. सर्दियों में होंठों को मुलायम और खूबसूरत बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. आपकी परेशानी को कुछ हद तक कम करने के लिए हम आपको बता रहे हैं कि सर्दियों में कैसे रखें अपने होंठों का खास ख्याल (Winter Lip Care).
एक्सफोलिएशन है जरूरी
होंठों की त्वचा चेहरे की त्वचा से ज्यादा नाजुक और पतली होती है. इसलिए चेहरे के साथ ही होंठों को भी एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है. इससे न सिर्फ डेड स्किन सेल्स बाहर आएंगे बल्कि होंठों में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ेगा. इसके लिए गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. एक सॉफ्ट टूथब्रश या कपड़ा लें और हल्के हाथों से होंठों को एक्सफोलिएट करें.
यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: त्वचा रूखी है तो सर्दी के मौसम में भूलकर भी न करें ये गलतियां
नारियल तेल का सीरम करेगा कमाल
जिस तरह से चेहरे की स्किन को बेस्ट मॉइस्चराइजर (Moisturiser) की जरूरत होती है, उसी तरह होंठों को भी बेस्ट मॉइस्चराइजर चाहिए होता है. होंठों में नमी बनाए रखने के लिए बादाम के तेल या नारियल तेल का सीरम (Coconut Oil Serum) इस्तेमाल करें. इसे रात को सोने से पहले होंठों पर लगा सकते हैं.
आप चाहें तो यह सीरम आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए 1 चम्मच बादाम तेल, एक विटामिन सी कैप्सूल और कुछ बूंद ग्लिसरीन लें. इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें और इस सीरम को रोजाना सोने से पहले होंठों पर लगाएं. इससे आपके होंठ बेबी सॉफ्ट हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Lip Blushing से बनाएं होंठों को आकर्षक, जानिए इसके बारे में सब कुछ
होंठों पर लगाएं घर का बना मास्क
फेस मास्क के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन शायद लिप मास्क (Lip Mask) से आप अनजान होंगे. लिप मास्क को बेहद आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. लिप मास्क बनाने के लिए एक चम्मच शहद लें, उसमें कुछ बूंद नारियल तेल मिलाएं. इसे चम्मच की मदद से होंठों पर लगाएं और सेलोफेन पेपर (Cellophane Paper) से होंठों को ढक लें. इससे मास्क गिरेगा नहीं और नमी भी बरकरार रहेगी. आप चाहें तो इस मास्क में हल्दी भी मिला सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में नाजुक त्वचा का रखें खास ख्याल, काम आएंगे ये Homemade Face Packs
लिक्विड लिपस्टिक से बनाएं दूरी
लिक्विड लिपस्टिक (Liquid Lipstick) होंठों को और ज्यादा सूखा बना देती है. सर्दियों में कभी भी लिक्विड लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करें. सर्दी के मौसम में ऐसी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, जो आपके होंठों को मॉइस्चराइज करे. हो सके तो सर्दियों में लिप बाम (Lip Balm) ही लगाएं.
VIDEO