Trending Photos
नई दिल्ली: खूबसूरत त्वचा की चाह सभी को होती है. फिलहाल मौसम बदल रहा है. सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी होने के साथ ही अपना निखार भी खोने लग जाती है. इस समस्या को देखते हुए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू फेस पैक्स (Homemade Face Packs) बता रहे हैं, जिन्हें चंद मिनटों में तैयार किया जा सकता है. ये हर तरह की त्वचा पर सूट भी करते हैं.
त्वचा के मुताबिक फेस पैक
त्वचा कई प्रकार की होती, रूखी (Dry), तैलीय (Oily), संवेदनशील (Sensitive) और मिश्रित (Mixed). हर तरह की त्वचा के लिए फेस पैक भी अलग तरह का बनाया जाता है. आप भी अपनी त्वचा के टेक्सचर (Texture) को समझते हुए ये फेस पैक बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में घर पर ही इन तरीकों से करें वैक्सिंग, रहेंगी सुरक्षित
तैलीय त्वचा के लिए (For Oily Skin)
एक चम्मच मुलतानी मिट्टी, आधा चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच कच्चे आलू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. पेस्ट के सूखने के बाद चेहरा धो लें.
सामान्य त्वचा के लिए (For Normal Skin)
दो चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच बेसन मिलाएं. तैयार पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
यह भी पढ़ें- पार्लर जाए बिना भी चेहरे के अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है, आजमाइए ये घरेलू नुस्खे
संवेदनशील त्वचा के लिए (For Sensitive Skin)
4-5 अंगूर को अच्छी तरह से मसल लें. इनमें एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) और एक बड़ा चम्मच गेहूं का आटा मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें. यह फेस पैक त्वचा में नमी लाता है और झुर्रियों को कम करता है.
यह भी पढ़ें- चेहरे पर मस्सों से न हों परेशान, उन्हें हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
बादाम पैक
चार बादाम के पेस्ट में एक चम्मच गाजर या टमाटर का रस और एक छोटी चम्मच मलाई को अच्छी तरह से मिला लें. फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. अच्छे परिणाम के लिए यह फेस फैक रोज लगाएं. कुछ ही समय में काली झाइयां दूर हो जाएंगी.
तुलसी-पुदीना का पैक
तुलसी और पुदीने की 5-6 पत्तियां लेकर मसल लें. तैयार पेस्ट को रातभर के लिए मुहांसों पर लगाकर छोड़ दें. सुबह उठकर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. यह पैक मुहांसों और सूजन, दोनों को खत्म करता है.
यह भी पढ़ें- बिना पार्लर जाए भी Eyebrow बनेंगी काली और घनी, देखिए घरेलू नुस्खों का जादू
मिल्क पाउडर और चीनी का पैक
तीन बड़े चम्मच चीनी में एक बड़ा चम्मच शहद मिला लें. अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
गेंदा फेस पैक
4-5 गेंदे के फूलों को अच्छी तरह से मसल लें. इस पेस्ट में एक छोटा चम्मच शहद और दो चम्मच दूध मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. लगभग बीस मिनट के बाद हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें. आपकी त्वचा निखर उठेगी.